Housefull 5 बनी अक्षय कुमार की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म, तोड़ डाला इस बड़ी मूवी का रिकॉर्ड

Published : Jun 24, 2025, 04:08 PM IST
Akshay Kumar Movie Housefull 5 Box Office Report

सार

हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए अक्षय कुमार की 5वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसने 2.0 को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन क्या यह अपने बजट की रिकवरी कर पाएगी?

अक्षय कुमार की हालिया फिल्म 'हाउसफुल 5' ने कमाई के मामले में नया माइलस्टोन छू लिया है। अब यह मूवी अक्षय कुमार की 5वीं सबसे कमाऊ हिंदी फिल्म बन गई है। इसने उनकी '2.0' को पीछे धकेल दिया है। आमिर खान स्टारर 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज के बाद इस फिल्म की कमाई की रफ़्तार धीमी जरूर पड़ी है, लेकिन इसने अभी बॉक्स ऑफिस पर घुटने नहीं टेके हैं। अभी भी डायरेक्टर तरुण मनसुखानी की इस फिल्म की कमाई हर दिन 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो रही है।

हाउसफुल 5 ने 18वें दिन कितनी कमाई की

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'हाउसफुल 5' की कमाई में 17वें दिन (तीसरे रविवार) के मुकाबले 18वें दिन (तीसरे सोमवार) 30 फीसदी की गिरावट देखी गई। कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, रविवार को जहां इस फिल्म ने 2.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी तो वहीं सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 1.60 करोड़ रुपए रहा। भारत में फिल्म का 18 दिन का नेट कलेक्शन 188.09 करोड़ रुपए और ग्रॉस कलेक्शन 221.94 करोड़ रुपए हो गया है।

'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर छुआ बड़ा मुकाम

कमाई के मामले में 'हाउसफुल 5' अब अक्षय कुमार की अब तक की 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म है। इसने ‘2.0’ को पीछे छोड़ दिया है। 2018 में रिलीज हुई ‘2,0’ के हिंदी वर्जन ने भारत में नेट 188 करोड़ रुपए की कमाई की थी। एस. शंकर के निर्देशन में बनी इस तमिल फिल्म में अक्षय कुमार विलेन बने थे और सुपरस्टार रजनीकांत बतौर हीरो नज़र आए थे। यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'एंथिरण' (रोबोट) की सीक्वल थी।

अक्षय कुमार की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में कौन-सी हैं?

अक्षय कुमार की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में अब 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी के दो पार्ट शामिल हैं। ये रहीं उनकी 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में और भारत में उनका नेट कलेक्शन: -

रैंकफिल्म भारत में नेट कलेक्शन
1हाउसफुल 4206 करोड़ रुपए
2.गुड न्यूज201.14 करोड़ रुपए
3मिशन मंगल200.16 करोड़ रुपए
4सूर्यवंशी195.04 करोड़ रुपए
5हाउसफुल 5188.09 करोड़ रुपए
62.0188 करोड़ रुपए
7.केसरी153 करोड़ रुपए
8OMG 2150 करोड़ रुपए
9स्काई फोर्स134.93 करोड़ रुपए
10टॉयलेट : एक प्रेम कथा133.60 करोड़ रुपए

'हाउसफुल 5' ने बजट के मुकाबले कितनी रिकवरी की?

बताया जाता है कि हाउसफुल 5 का निर्माण लगभग 225 करोड़ रुपए में हुआ है। यानी कि अभी भी यह फिल्म बजट की रिकवरी नहीं कर पाई है। अभी तक फिल्म की जो कमाई हुई है, वह बजट के मुकाबले 83.59% फीसदी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dharmendra की एक और प्रेयर मीट होगी, जानिए कब, कहां, कितने बजे समेत पूरी डिटेल
Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग