Housefull 5 का नया गाना रिलीज, 74 साल के नाना पाटेकर का डांस घूम जाएगा माथा!

Published : May 31, 2025, 04:41 PM IST
Housefull 5 New Song The Phoogdi Dance

सार

Housefull 5 New Song The Phoogdi Dance: हाउसफुल 5 के नए गाने 'फुगड़ी डांस' में नाना पाटेकर का जोश देखते ही बनता है। 74 साल की उम्र में भी उनका एनर्जी लेवल कमाल का है। पूरी स्टारकास्ट के साथ उनका डांस देखने लायक है।

अपकमिंग मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' का नया गाना 'द फुगड़ी डांस' रिलीज हो गया है। खास बात यह है कि इस गाने में फिल्म के सभी स्टार्स नज़र आ रहे हैं। गाने में महाराष्ट्र के पॉपुलर फुगड़ी डांस को दिखाया गया, जो काफी रोचक है। खासकर 74 साल के नाना पाटेकर की एनर्जी इस गाने में देखते ही बन रही है। वे पूरे जोश में फिल्म की पूरी कास्ट के साथ एक-एक कर फुगड़ी डांस करते नज़र आ रहे हैं। इसके अलावा ऐसे कई सीन हैं, जहां आप नाना पाटेकर के एनर्जी लेवल की तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।

The Phoogdi Dance किसने गाया, किसने बनाया?

'द फुगड़ी डांस' सॉन्ग को आवाज़ Kratex के नाम से मशहूर मराठी सिंगर कुणाल घोरपड़े ने दी है। उन्होंने ही तनिष्क बागची के साथ मिलकर गाने का संगीत बनाया है। और तो और गाने के बोल भी खुद Kratex के ही हैं। गाने में रैप Patya The Rock ने दिया है। इन सभी के कॉम्बिनेशन के साथ-साथ फिल्म की स्टार कास्ट के मजेदार परफॉर्मेंस ने इस गाने को शानदार बना दिया है। सॉन्ग आप नीचे देख सकते हैं, जो अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

 

 

कब रिलीज हो रही 18 स्टार्स वाली ‘हाउसफुल 5’?

बात 'हाउसफुल 5' की करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन तरुण मनसुखानी ने किया है। फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं। फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नर्गिस फखरी, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, फरदीन खान, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, सौंदर्या शर्मा, श्रेयस तलपड़े, चित्रांगदा सिंह, निकितन धीर, रंजीत और डिनो मोरिया की अहम् भूमिका है। 6 जून को रिलीज हो रही यह फिल्म 2010 में आई 'हाउसफुल' का पांचवां पार्ट है। फिल्म के बाकी तीन पार्ट क्रमशः 2012,  2016 और 2019 में रिलीज हुए। मैडनेस से भरी इस फ्रेंचाइजी का हर पार्ट हिट हुआ। अब देखना यह कि ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई