सैयारा का टीज़र: एक अनोखी प्रेम कहानी की झलक

Published : May 31, 2025, 01:54 PM IST
Mohit Suri reaction on Saiyaara teaser

सार

यशराज फिल्म्स की 'सैयारा' का टीज़र रिलीज़ हो गया है, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा की नई जोड़ी नज़र आ रही है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म एक अनोखी प्रेम कहानी का वादा करती है।

यशराज फिल्म्स (YRF) द्वारा निर्मित और मोहित सूरी द्वारा निर्देशित 'सैयारा' का टीज़र कल जारी होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुका है। फिल्म की झलक, टाइटल ट्रैक की भावुक प्रस्तुति और नवोदित जोड़ी की केमिस्ट्री को लेकर हर ओर से प्रशंसा हो रही है।

सैयारा में अहान पांडे को एक पारंपरिक हीरो के रूप में और अनीत पड्डा (बिग गर्ल्स डोंट क्राइ फेम ) को नई वायआरएफ हीरोइन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है। दोनों की सहज परफॉर्मेंस और शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

मोहित सूरी, जिनकी पहचान रोमांटिक फिल्मों से है, कहते हैं: "आप कई तरह की कहानियाँ कह सकते हैं और लोगों को भावनात्मक यात्राओं पर ले जा सकते हैं, लेकिन रोमांस एक खास जॉनर है। 'सैयारा' मेरी उन प्रेम कहानियों को समर्पित है जिन्हें मैं खुद बेहद पसंद करता हूँ, जिनसे मेरा जीवन कभी न कभी टकराया है। मैंने कई लोगों की असाधारण प्रेम कहानियाँ सुनी हैं, जो मेरे लिए प्रेरणा बनीं।"

वे आगे कहते हैं: "'सैयारा' के टीज़र को मिली एकमत प्रतिक्रिया देखकर दिल खुश हो गया। मैं अहान और अनीत के लिए बहुत उत्साहित हूँ क्योंकि उन्होंने अपने अभिनय से लोगों से तुरंत जुड़ाव बना लिया। यह पल मैं अपनी टीम और वायआरएफ के साथ साझा करना चाहता हूँ। आशा है कि जैसे-जैसे हम फिल्म की मार्केटिंग में इसकी अलग-अलग परतें खोलते जाएंगे, लोग उससे उतना ही जुड़ते जाएंगे।"

वायआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी, जो इस फिल्म के निर्माता भी हैं, वे कहते हैं:"रोमांस यशराज फिल्म्स की पहचान रहा है। 'सैयारा' के माध्यम से हम प्रेम के उस पक्ष को एक्सप्लोर कर रहे हैं जो गहराई से भावुक, पर साथ ही उत्साहवर्धक भी है। दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरना हमारे लिए बेहद ज़रूरी था, खासकर तब जब हम रोमांटिक शैली में वापसी कर रहे हैं।"

वे जोड़ते हैं:"मोहित सूरी जैसे निर्देशक के साथ काम करने का मौका पाकर हम बेहद खुश थे। उनकी संवेदनशीलता और समझ इस कहानी को एक नई ऊंचाई पर ले गई। हमें खुशी है कि दर्शकों ने इसे इतनी गर्मजोशी से स्वीकारा।"

अंत में अक्षय कहते हैं:"'सैयारा' इसलिए भी खास है क्योंकि इसके ज़रिए हम दो प्रतिभाशाली नए कलाकारों – अहान पांडे और अनीत पड्डा – को लॉन्च कर रहे हैं। हमारा सपना था कि इन दोनों को एक ऐसी प्रेम कहानी में लॉन्च करें जो लंबे समय तक लोगों के दिल में रहे।"

‘सैयारा’ 18 जुलाई, 2025 को दुनियाभर में रिलीज़ होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Sholay Re-Release: 50 साल बाद बदला 'शोले' में अमिताभ बच्चन का यह डायलॉग, ट्रेलर देख लोग हैरान!
Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा