Operation Sindoor पर चुप क्यों रहा बॉलीवुड? जावेद अख्तर ने बता दी असली वजह

Published : May 31, 2025, 01:20 PM IST
Javed Akhtar On Bollywood Silence On Operation Sindoor

सार

Javed Akhtar On Bollywood Silence On Operation Sindoor: जावेद अख्तर ने बॉलीवुड स्टार्स के ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी साधने पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि वे हमेशा बोलते हैं, चाहे लोग उनकी बातों से सहमत हों या नहीं। 

पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 पर्यटकों की हत्या का बदला लेने हाल ही में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। इस ऑपरेशन के दौरान ना केवल पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकाने ख़त्म किए गए, बल्कि 100 से ज्यादा आतंकवादियों को भी मार गिराया गया। पूरे देश में जहां इंडियन आर्मी के शौर्य की तारीफ़ हो रही थी तो वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स थे, जो इस मामले पर चुप रहे। इंटरनेट पर इसे लेकर बॉलीवुड पर सवाल भी उठाए गए थे। अब एक इंटरव्यू के दौरान लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने चुप्पी तोड़ी है। जानिए उन्होंने क्या कहा?

जावेद अख्तर बोले- मैं हमेशा बोलता हूं

जावेद अख्तर से जब द लल्लनटॉप के इंटरव्यू में पूछा गया कि बॉलीवुड के लोग ऑपरेशन सिंदूर जैसे मुद्दे पर चुप क्यों रहते हैं? तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं बोलता हूं। हमेशा बोलता हूं। कभी-कभी मैं जो कहता हूं, वो लोगों को पसंद नहीं आता, कभी-कभी वे इससे इत्तेफाक रखते हैं। लेकिन मैं वही कहता हूं, जो मुझे सही लगता है।" जावेद अख्तर ने इस दौरान उन फेमस स्टार्स के बारे में भी बात की, जो देश से जुड़े मुद्दों तक पर बोलने से बचते हैं। उनकी मानें तो कुछ लोग राजनीतिक रूप से एक्टिव हैं तो कुछ हैं, जो सिर्फ काम से मतलब रखते हैं। वे कहते हैं, "अगर कोई कुछ नहीं बोल रहा तो क्या हुआ? देश बोल रहा है। कई लोग बोल रहे हैं। कुछ पैसा कमाने में व्यस्त हैं या फिर अपना नाम बनाने में। छोड़ो उन्हें।"

जावेद अख्तर ने उठाया बड़ा सवाल

जावेद अख्तर ने इस दौरान एक हालिया पब्लिक इवेंट को याद किया, जहां उनसे पूछा गया था कि राष्ट्रवादी फ़िल्में बनाने के बावजूद बॉलीवुड ऑपरेशन सिंदूर पर चुप क्यों रहा? बकौल जावेद, "मैंने उनसे कहा कि अगर आप हर मुद्दे पर खुलकर बोलते हैं तो बताइए पिछले 15 सालों में अपने सरकार की कौन-सी नीति का विरोध किया है।" जावेद अख्तर ने सिलेक्टिव आक्रोश को चुनौती देते हुए कहा, "आसान या हलके विषयों पर सब बोल सकते हैं। लेकिन जो दूसरों पर आरोप लगाते हैं, उन्हें गंभीर और मुश्किल मुद्दों पर भी बोलने की हिम्मत दिखानी चाहिए। जहां विषय आसान है, वहां बोलना आसान है। जहां ख़तरा है, वहां बोलकर दिखाओ।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी