7.2.0 (2018)
पहले दिन की कमाई : 20.25 करोड़ रुपए (सिर्फ हिंदी वर्जन)
एस. शंकर के निर्देशन बनी यह तमिल फिल्म 2010 में आई एंथिरण (रोबोट) की सीक्वल थी, जिसमें अक्षय कुमार के साथ रजनीकांत की भी अहम् भूमिका थी। फिल्म के हिंदी वर्जन ने ने लाइफटाइम 189.55 करोड़ रुपए कमाए थे और यह सुपरहिट रही थी।