
Housefull 5 Latest Box Office Report: अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने देश में तो बंपर ओपनिंग की है। विदेशों में भी इसने झंडे गाढ़ दिए हैं। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 40 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है। फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। इसकी वजह फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स और ऑडियंस की ओर से मिल रही पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी है।
'हाउसफुल 5' की ओपनिंग की बात करें तो ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com के मुताबिक़, भारत में इस फिल्म ने पहले दिन नेट 24 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं इसका ग्रॉस कलेक्शन (एंटरटेनमेंट टैक्स को मिलाते हुए) तकरीबन 28.75 करोड़ रुपए हो गया है। इसी रिपोर्ट में ओवरसीज मार्केट से फिल्म की कमाई ग्रॉस 12 करोड़ रुपए बताई गई है। यानी कि पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 40.75 करोड़ रुपए रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'हाउसफुल 5' का निर्माण तकरीबन 225 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं और उन्होंने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, फरदीन खान, नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, निकितन धीर, रंजीत, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नर्गिस फखरी, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा, आकाशदीप सबीर और बॉबी देओल (कैमियो) की भी अहम् भूमिका है। यह प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की सुपरहिट ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म है, जिसका पहला पार्ट 2010 में रिलीज हुआ था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।