कर्ज-संघर्ष और खिलाफ में पत्नी, कैसे अमिताभ की एक जिद ने सबकुछ बदल डाला

अमिताभ बच्चन 24 सालों से 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट कर रहे हैं, लेकिन एक समय था जब उनके करीबी नहीं चाहते थे कि वो टीवी पर आयें क्योंकि उन्हें उनकी छवि खराब होने का डर था। उस समय अमिताभ पर भारी कर्ज था और उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। अगर बीच में तीसरे सीजन को छोड़ दिया जाए तो अमिताभ ने अब तक इस गेम शो के 15 सीजन होस्ट किए हैं और ऐसा करते हुए उन्हें 24 साल हो गए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त था, जब अमिताभ बच्चन के करीबी नहीं चाहते थे कि वे टीवी पर आएं, क्योंकि उन्हें डर था कि इससे उनकी छवि को ठेस पहुंचेगी। लेकिन बिग बी ने एक ना सुनी और 'KBC' के होस्ट बन टीवी पर आए और सभी लोगों की आशंकाओं को सिरे से खारिज कर दिया।

तब फिल्मों में अमिताभ बच्चन को नहीं मिल रहा था काम!

Latest Videos

अमिताभ बच्चन ने 2011 में 'कौन बनेगा करोड़पति' के 1000 एपिसोड पूरे होने पर बताया था कि इस शो ने कैसे उनकी जिंदगी बदल दी। बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन नंदा और नातिन नव्या नवेली नंदा  उनके साथ इस स्पेशल एपिसोड में हॉट सीट पर बैठी थीं। इस दौरान बिग बी ने रिकॉल करते हुए कहा था, "शो 2000 में शुरू हुआ। उस वक्त मुझे कोई आइडिया नहीं था। लोग मुझे चेतावनी दे रहे थे कि बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर मत जाओ। इससे तुम्हारी छवि को नुकसान होगा। हालांकि, परिस्थितियां ऐसी थीं कि मुझे फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था। लेकिन इस शो के प्रीमियर के बाद जिस तरह के रिएक्शन मुझे मिले, उससे लगा कि मेरी जिंदगी बदल गई।" यह कहते-कहते अमिताभ इमोशनल हो गए थे और उनके आंसू बह निकले थे।

जब अमिताभ बच्चन को ऑफर हुआ 'KBC'

जनवरी 2000 में स्टार इंडिया नेटवर्क के CEO समीर नायर जब अमिताभ बच्चन के पास ब्रिटिश गेम शो 'Who Wants To Be A Millionaire' के भारतीय संस्करण का आइडिया लेकर गए तो वे इसे लेकर बेहद एक्साइटेड थे। अमिताभ बच्चन ने अपने इस प्रपोजल के बारे में बताते हुए कहा था, "हर कोई मेरे टीवी करने के खिलाफ था। जया (पत्नी जया बच्चन) ने इसका कड़ा विरोध किया। उस वक्त टीवी का मतलब एक एक्टर के करियर का छोटा हो जाना था। लेकिन किसी वजह से मैंने ऐसा नहीं देखा। मेरे लिए यह नई शुरुआत थी। मेरा फ़िल्मी करियर बदलाव के दौर से गुजर रहा था। पर्दे पर मेरा रीइनवेंशन फिल्म 'मोहब्बतें' और 'कौन बनेगा करोड़पति' से लगभग एक साथ हुआ।"

कर्ज में डूबे अमिताभ को तिनके सा सहारा था 'KBC'

अमिताभ बच्चन को 'कौन बनेगा करोड़पति' ऐसे मौके पर मिला था, जब वे दिवालिया हो गए थे और कर्ज में डूबे हुए थे। दरअसल, 1995 में अमिताभ ने अपनी कंपनी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) शुरू की, जिसे शुरुआती दौर में खूब सफलता मिली। कंपनी ने टीवी पर 'देख भाई देख' शो बनाया। कंपनी के बैनर तले 'गुलाबी', 'तेरे मेरे सपने', 'मृत्युदाता' और 'मेजरसाब' जैसी फ़िल्में बनाई गईं। 1996 में कंपनी ने 'मिस वर्ल्ड' कॉम्पिटीशन ऑर्गेनाइज किया। इस इवेंट से कंपनी को तगड़ा घाटा लगा। बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन ने अलग-अलग लोगों ने 90 करोड़ का क़र्ज़ लिया था और जब वे यह नहीं चुका पाए तो उन्हें दिवालिया घोषित कर दिया गया।

अमिताभ बच्चन ने बताई थी दिवालिया होने की कहानी

अमिताभ ने एक बातचीत में कहा था, "मेरी जिंदगी में एक दौर ऐसा आया था, जब मैं दिवालिया हो गया था। मैंने जो कंपनी बनाई, उसे घाटा हुआ। मैं क़र्ज़ में था। मेरा पर्सनल बैंक अकाउंट खाली हो चुका था। मेरी कमाई के सभी रास्ते बंद हो चुके थे और सरकार ने मेरे घर पर छापा मारा था।" अमिताभ के मुताबिक़, इस दौरान धीरूभाई अंबानी ने उन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट की पेशकश की थी। लेकिन उन्होंने मदद लेने से इनकार कर दिया था। 1999 में अमिताभ बच्चन की चार फ़िल्में 'लाल बादशाह', 'सूर्यवंशम', 'हिंदुस्तान की कसम' और 'कोहराम' लाइन से फ्लॉप हुईं, जिसके बाद उन्हें काम मिलना लगभग बंद हो गया। इस बुरे दौर में उन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति' मिला, जिसने उन्हें कर्ज से उबारने में बेहद मदद की और इसी बुरे दौर में उन्होंने आगे से जाकर यश चोपड़ा से फिल्म 'मोहब्बतें' में काम मांगा, जो उन्हें मिल गया। बिग बी की जिंदगी को फिर से पटरी पर लाने का क्रेडिट उनके इन दोनों प्रोजेक्ट्स को दिया जाता है।

और पढ़ें…

कौन थी 2 बेटियों की वो मां, जिसे शादी के बाद भी भुला नहीं पाये थे रेखा के पति!

24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे गए 10 मूवी ट्रेलर, 'सिंघम अगेन' इस नं. पर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह