सार

बॉलीवुड दीवा रेखा की शादीशुदा जिंदगी हमेशा चर्चा का विषय रही है। उनके पति मुकेश अग्रवाल ने शादी के कुछ महीनों बाद ही आत्महत्या कर ली थी। लेकिन क्या आपको पता है कि मुकेश की जिंदगी में एक और महिला थी जो उनकी शादी के बाद भी उनके दिल के करीब थी?

एंटरटेनमेंट डेस्क. एवरग्रीन दीवा रेखा 70 साल की हो गई हैं। 10 अक्टूबर 1954 को चेन्नई में जन्मी रेखा की पर्सनल लाइफ हमेशा सुर्खियां बटोरती रही है। खासकर उनकी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा जा चुका है। 1990 में रेखा की शादी दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से हुई थी और शादी के महज 6 महीने बाद उनके पति ने ख़ुदकुशी कर ली थी। खास बात यह है कि शादी के ये 6 महीने भी रेखा और मुकेश अग्रवाल के बीच कुछ खास अच्छे से नहीं कटे थे। रेखा को अपने हनीमून पर यह पता चल गया था कि मुकेश डिप्रेशन में हैं और कई गोलियां खाते हैं। लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि मुकेश की जिंदगी में एक महिला थी, जिसे वे शादी के बाद भी भूल नहीं पा रहे थे। आइए आपको बताते हैं कि वह महिला कौन थी...

जब रेखा को पता चली मुकेश अग्रवाल की हकीकत

ऑथर यासेर उस्मान ने रेखा की बायोग्राफी 'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' में एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी के बारे में विस्तार से बताया है। किताब में उन्होंने लिखा है कि जब लंदन में हनीमून के दौरान रेखा को मुकेश के डिप्रेशन के बारे में पता चला तो वे हैरान रह गई थीं। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने रिश्ता निभाने के बारे में ही सोचा। रेखा ने सोचा कि अब जबकि जिंदगीभर साथ रहना है तो उन्हें इस तरह की बातों को नज़रअंदाज़ करना होगा। रेखा मन ही मन कहती थीं कि चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन उन्हें अपनी शादी को सफल बनाना है। इसके लिए वे कुछ भी करने को तैयार थीं। हफ्ते भर से ज्यादा रेखा और मुकेश लंदन में रहे। इस दौरान रेखा ने गौर किया कि उनके पति को कोई बात परेशान कर रही थी। फिर एक दिन खुद मुकेश ने उदासी भरे मन से रेखा की ओर देखा और कहा, "मेरी लाइफ में भी कोई AB है।"

रेखा के पति मुकेश अग्रवाल की जिंदगी में AB कौन थी?

यासेर उस्मान की किताब के मुताबिक़, मुकेश अग्रवाल ने रेखा के सामने जिस AB का जिक्र किया, उनका पूरा नाम आकाश बजाज है। आकाश मुकेश की साइकोथैरोपिस्ट थीं और रेखा संग उनकी शादी से भी 10 साल पहले से उनका इलाज कर रही थीं। बताया गया है कि आकाश तलाकशुदा थीं और दो बेटियों मोनिशा और अंजलि की मां थीं। रेखा की बायोग्राफी में यह भी लिखा है कि मुकेश का इलाज करते-करते आकाश की उनके साथ नजदीकियां बढ़ गई थीं। यहां तक कि मुकेश आकाश और उनकी बेटियों के साथ अक्सर हॉलिडे पर भी जाते थे। वे साथ में किसी हैप्पी फैमिली से कम नहीं लगते थे। हालांकि, जब रेखा से शादी की बात आई तो मुकेश ने आकाश के साथ अपने 9 साल पुराने रिश्ते को ताक पर रख दिया। उन्होंने आकाश से अपने इस फैसले के बारे में जिक्र तक नहीं किया।

मुकेश ने आकाश को शादी के लिए किया था प्रपोज

'रेखा : द अनटोल्ड स्टोरी' में आकाश का स्टेटमेंट भी शामिल किया गया है। आकाश के मुताबिक़, मुकेश अग्रवाल ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन वे अपनी बेटियों के साथ उनके ऊपर बोझ नहीं बनना चाहती थीं। आकाश ने यह भी बताया था कि मुकेश को शादी कर सेटल होने की सलाह उन्होंने ही दी थी। लेकिन उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि वे रेखा से शादी करेंगे। उनके लिए मुकेश और रेखा की शादी किसी हैरत से कम नहीं थी। आकाश के मुताबिक़, वे ना केवल हैरान थीं, बल्कि उन्हें मुकेश अग्रवाल की चिंता भी हो रही थी।

रेखा से दो बार हुई थी मुकेश अग्रवाल की शादी

मुकेश अग्रवाल ने रेखा से एक बार नहीं, बल्कि दो बार शादी की थी। उन्होंने पहली बार 4 मार्च 1990 को मुंबई के मुक्तेश्वर देवालय में शादी की थी। इसके बाद कपल की शादी अप्रैल 1990 में तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई थी। दूसरी बार हुई शादी में रेखा की मां पुष्पावलि और पिता जेमिनी गणेशन भी मौजूद थे। जेमिनी ने फिल्मफेकर दोस्त राघवेन्द्र राव के साथ तिरुपति मंदिर पहुंचकर रेखा को आशीर्वाद दिया था। 2 अक्टूबर 1990 को मुकेश अग्रवाल ने दिल्ली के छतरपुर स्थित फार्महाउस बसेरा के बेडरूम में रेखा के दुपट्टे से लटककर ख़ुदकुशी कर ली। मुकेश की मौत के बाद कई लोगों ने रेखा पर सवाल उठाए थे, जिनमें आकाश बजाज भी शामिल थीं। आकाश ने रेखा की ओर इशारा करते हुए कहा था कि जिसकी वजह से मुकेश की मौत हुई, उन्हें उस पर गुस्सा आ रहा है। उन्होंने कहा था, "मैं पूछना चाहती हूं कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया?"

और पढ़ें…

'प्रिंसिपल ठेले पर झुकने का कहते और..' जब अमिताभ बच्चन ने किया बचपन का वो खुलासा

Bigg Boss की यह कंटेस्टेंट लड़ चुकी विधानसभा चुनाव, ऐसी हारी कि जमानत भी ना बची