ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' उनके जन्मदिन, 10 जनवरी को फिर से रिलीज हो रही है। यह फिल्म 92 अवॉर्ड्स जीतकर इतिहास रच चुकी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. फैन्स को खुश करने वाली एक खबर सामने आ रही है। दरअसल, 25 साल पुरानी वो फिल्म दोबारा रिलीज हो रही है, जिसने इंडस्ट्री को एक सुपरस्टार दिया था। हम यहां बात कर रहे हैं 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai) की, जो इसी महीने की 10 तारीख को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने डेब्यू किया था। डेब्यू फिल्म ने ऋतिक को रातोंरात स्टार बना दिया था। अमीषा पटेल ( Ameesha Patel) की भी ये डेब्यू मूवी थी। ये फिल्म इतनी जबरदस्त हिट रही कि इसने 92 अवॉर्ड्स जीते थे, जो एक रिकॉर्ड है। फिल्म का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है।
ऋतिक रोशन का 10 जनवरी को बर्थडे है और इसी मौके पर मेकर्स ने उन्हें खास तोहफा देने के लिए उनकी डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है को दोबारा रिलीज करने की प्लानिंग की है। 2000 में आई इस फिल्म ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। डायरेक्टर-राइटर-प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने इस फिल्म को 10 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 80 करोड़ का कलेक्शन किया था। ये फिल्म साल 2000 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर थी।
कम ही लोग जानते है कि राकेश रोशन ने कहो ना प्यार है की कहानी शाहरुख खान को जहन में रखकर लिखी थी, लेकिन शाहरुख फिल्म करने के लिए तैयार नहीं हुए। फिर रोशन ने अपने बेटे ऋतिक को इस फिल्म से लॉन्च किया। वहीं, अमीषा पटेल की जगह फिल्म में लीड एक्ट्रेस करीना कपूर थी। करीना ने कुछ सीन्स की शूटिंग भी कर ली थी, लेकिन फिर उन्हें मूवी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दरअसल, कहा जाता है कि करीना की मां सेट पर मौजूद रहती थी और सीन्स को लेकर अपनी मर्ची चलाती थीं, जो राकेश रोशन को पसंद आया था। फिर करीना को आउट कर अमीषा को लिया गया। इस फिल्म के बाद ऋतिक हर तरफ छा गए थे।
ये भी पढ़ें...
डर-डांट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा, जिसने श्वेता तिवारी को दिया आइकॉनिक रोल
कहां है नदिया के पार की गुंजा, जिसकी बेटी की लीक हुई थी प्राइवेट फोटोज