Fighter Review: शानदार-जानदार-धमाल, जबरदस्त देशभक्ति का जज्बा और छा गई ऋतिक-दीपिका की जोड़ी

Fighter Review. ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फाइटर गुरुवार को रिलीज हुई। सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ने रिलीज के साथ धमाका कर दिया है। फिल्म शानदार-जानदार और जबरदस्त एरियल एक्शन से भरपूर है। फिल्म में दीपिका-ऋतिक की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फाइटर (Fighter) गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फाइटर को साल 2024 की शानदार और जानदार फिल्म कहा जा रहा है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की तैयार हैं। फिल्म एरियल एक्शन और हाई ऑक्टेन सीन्स से भरी पड़ी है। फिल्म का हर सीन इतना कमाल है कि इससे नजरें हटाना मुश्किल है। सिनेमाघरों में दर्शक अपनी कुर्सी की पेटियां बांधकर फिल्म का मजा ले रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन तकरीबन 30 करोड़ का कलेक्शन करेंगी और ओपनिंग वीक में यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

Latest Videos

कैसी है फिल्म Fighter

गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद की फिल्म फाइटर देशभक्ति के जोश और जज्बे से भरी पड़ी है। सिद्धार्थ आनंद ने एक बार फिर फिल्म में पाकिस्तान वाला एंगल लेकर धमाका किया है। फिल्म की कहानी पुलवामा हमले के बाद की एयरस्ट्राइक पर बेस्ड है। स्क्रीन पर देशभक्त के साथ पाकिस्तान कनेक्शन भी देखने मिल रहा है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फाइटर को एक शानदार मूवी बताया है। उन्होंने लिखा- वॉर, पठान अब फाइटर.. डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने हैट-ट्रिक लगाई है। एरियल एक्शन, ड्रामा, इमोशन और देशभक्ति.. फाइटर में सबकुछ देखने को मिल रहा है। फाइटर एक किंग-साइज मास एंटरटेनर मूवी है। फिल्म में जिस तरह से देशभक्ति का जज्बा दिखाया गया है, उसे देखने के बाद हर भारतीय का सीना चौड़ा हो जाएगा।

Fighter में स्टार्स की परफॉर्मेंस

फिल्म फाइटर में स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस पर बात करें तो ऋतिक रोशन फिल्म के शो स्टॉपर है। उन्होंने स्क्रीन पर एक बार फिर कमाल कर डाला। फिल्म के हर सीक्वेंस और एक्शन को उन्होंने बखूबी निभाया है। उनका स्टाइल, एक्शन, इमोशन और गुस्सा एक बार फिर छा गया। बात दीपिका पादुकोण की करें तो वह एवरग्रीन है। 2023 में पठान-जवान में शानदार परफॉर्मेंस के बाद फाइटर में भी दीपिका छा गई। कह सकते हैं कि दीपिका ने फिल्म ने एक्स्ट्रा चमक डाल दी है। उनकी ग्लैमरस अदाओं के साथ एरियर सीक्वेंस शानदार हैं। लुक वाइज दीपिका बेहतरीन लगी है। वहीं, फिल्म में अनिल कपूर का रोल खास है और वह हमेशा की तरह आउट ऑल वर्ल्ड है। सपोर्टिंग रोल में करन सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने भी अपनी परफॉर्मेंस से जान डाल दी।

फाइटर का डायरेक्शन-म्यूजिक

वॉर और पठान के बाद डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक बाद फिर साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन निर्देशकों में से एक हैं। फिल्म का कहानी सच्ची घटना पर आधारित है और उन्होंने इसे स्क्रीन पर लाजवाब तरीके से पेश किया है। फिल्म को देखकर कहा जा सकता है सिद्धार्थ ने हर एक सीन पर जबरदस्त काम किया है। खबरों की मानें तो फिल्म के कुछ सीन्स को आसमान भी शूट किया है, जो शायद पहले किसी भी डायरेक्टर ने नहीं किया। फिल्म का म्यूजिक और सिनेमेट्रोग्राफी कमाल की है।

पहली बार साथ में ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की साथ में पहली फिल्म है फाइटर। स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। फिल्म में दीपिका ने स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौर, ऋतिक ने स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया, अनिल कपूर ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह के रोल में नजर आ रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, करन सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज भी हैं।

ये भी पढ़ें...

क्या FIGHTER को HIT कराएगा 2 ब्लॉकबस्टर का फॉर्मूला, ऐसा है माइंड गेम

बॉक्स ऑफिस क्वीन इस हसीना की 8 महाडिजास्टर, 2 ने 20 CR भी नहीं कमाए

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh