
एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Emergency) को लेकर एक जबरदस्त अपडेट सामने आया है। बता दें कि लंबे समय से रिलीज के लिए अटकी पड़ी कंगना की फिल्म इमरजेंसी की आखिरकार रिलीज डेट फाइनल हो गई है। कंगना ने फिल्म का धमाकेदार पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट बताई है। बता दें कि फिल्म इसी साल 14 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शेयर किए पोस्टर कंगना का शानदार लुक देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि पहले यह फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली थी। कई बार फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया जा चुका है।
कंगना रनोट ने शेयर की Emergency की अपडेट
कंगना रनोट ने अपनी फिल्म Emergency की अपडेट देने के लिए इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा- भारत के सबसे डार्क सीक्रेट के पीछे की कहानी को उजागर करने #Emergency आ रही है 14 जून 2024 को। सबसे तीव्र प्रधानमंत्री #इंदिरागांधी को सिनेमाघरों में गरजने से इतिहास जीवंत हो उठेगा। #14 जून 2024 को सिनेमाघरों में Emergency. आपको बता दें कि कंगना ने पोस्टर शेयर किया है, उसमें वह हूबहू इंदिरा गांधी की कॉपी नजर आ रही है। पहली नजर में उन्हें देखकर कोई भी धोखा खा सकता है।
कंगना रनोट की Emergency पोस्ट पर कमेंट्स
कंगना रनोट ने फिल्म Emergency की जानकारी शेयर की उसे पढ़ने के बाद फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- भारत के इतिहास का काला चैप्टर जानने के लिए इंतजार नहीं हो रहा है। एक अन्य ने लिखा- रामलला आपको सफलता दे, गुड लक। एक ने कंगना पर कमेंट कर लिखा- सनातनी शेरनी। एक ने लिखा- पीएम कांग्रेस को होता तो यह फिल्म रिलीज ही नहीं करने देता। एक बोला- शासन करने के लिए रानी वापस आ गई है @kanganaranaut. एक बोला- वाह आखिरकार घोषणा, रिलीज के लिए इंतजार नहीं कर सकता। एक ने पोस्टर पर कमेंट कर लिखा- क्या धमाकेदार पोस्टर है। एक ने सवाल पूछते हुए लिखा- कंगना रनोट बीजेपी या कांग्रेस?
ये भी पढ़ें...
ईद पर दिवाली वाला धमाका, 3 बिग Film और आमने-सामने 5 सुपरस्टार्स
ऋतिक रोशन की FIGHTER का बवाल, रिलीज से पहले ही कैसे कमा लिए करोड़ों
रामलला के दर्शन करने नंगे पैर गए जैकी श्रॉफ, सादगी की हो रही खूब तारीफ