क्या अनुष्का शर्मा अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में हुई थीं शामिल? फैंस ने ऐसे लगाया पता

Published : Jan 23, 2024, 10:51 AM IST
Anushka Sharma

सार

सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोगों का कहना है कि अनुष्का शर्मा भी अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुई थीं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके पति भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला था, लेकिन दोनों कहीं नजर नहीं आए। लोगों का कहना है कि अनुष्का प्रेग्नेंट हैं और इस वजह से इस ग्रैंड इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकीं। हालांकि अब सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोगों का कहना है कि अनुष्का रामलला के दर्शन करने पहुंची थीं।

अयोध्या से वायरल हुई अनुष्का शर्मा की फोटो

अयोध्या राम मंदिर से जो फोटो सामने आई है, उसमें एक महिला का चेहरा बैरिकेडिंग से छिप गया है। इस वजह से उसका आधा सिर दिख रहा है। उसने माथे पर बिंदी और धूप से बचने के लिए काला चश्मा लगा रखा है। इस वजह से लोग सिर्फ माथा देखकर कयास लगा रहे हैं कि यह अनुष्का शर्मा ही हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि यह नीता अंबानी या कटरीना कैफ हैं। अब यह महिला वास्तव में अनुष्का हैं या नहीं, इसका पता अभी तक नहीं लगा है, लेकिन यह निश्चित रूप से अनुष्का से काफी मिलती-जुलती है। लोगों का कहना है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस इवेंट में शामिल हुए, लेकिन उन्होंने मीडिया द्वारा क्लिक किए जाने या रिकॉर्ड किए जाने से बचने का फैसला किया।

इस वजह से लोग लगा रहे अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी के कयास

आपको बता दें कुछ दिनों पहले ये अफवाह उड़ी थी कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। कहा जा रहा है कि विराट कोहली इंडिया के खिलाफ होने जा रहे 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट नहीं खेलेंगे। इस खबर को सुनने के बाद लोगों का कहना है कि अनुष्का की प्रेग्नेंसी की वजह से वो अनुष्का का ध्यान रखना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। वहीं विराट ने भी इसका कारण व्यक्तिगत परिस्थितियों को बताया है।

और पढ़ें..

पहली बार यूट्यूब पर रिलीज हुई निरहुआ की फिल्म 'कलाकंद', इस चैनल पर देखें

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे