
एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) पिछले कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। फिल्में फ्लॉप होने के बाद आमिर ने एक्टिंग से दूरी से बना ली और पर्सनल लाइफ में बिजी हो गए। हालांकि, अब खबर आ रही है कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म चैम्पियन (Champion) की शूटिंग शुरू करने के मूड में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर फिल्म चैम्पियन की शूटिंग एक महीने तक दिल्ली में करने वाले हैं और इसके लिए वह जल्दी ही दिल्ली रवाना होंगे। कहा जा रहा है कि आमिर ने फिल्म पर काम शुरू कर दिया है।
कब शुरू होगी आमिर खान की चैम्पियन की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान की फिल्म चैम्पियन की टीम शूटिंग फरवरी में दिल्ली में शुरू करेंगी। फिल्म को दिल्ली की कई लोकेशन्स पर शूट किया जाएगा। बता दें कि फिल्म में आमिर को एक मेंटर के रोल में देखा जाएगा। इस फिल्म के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना हैं। आपको बता दें कि 2022 में आई आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। करीना कपूर के साथ वाली इस फिल्म को दर्शक तक नसीब नहीं हुए थे। एक खबर यह भी है कि आमिर के अलावा विक्रांत मैसी और नसीरुद्दीन शाह भी अपनी-अपनी फिल्मों की शूटिंग दिल्ली में करेंगे।
आमिर खान की बेटी की शादी
आमिर खान पिछले कुछ दिनों से अपनी बेटी आयरा खान की शादी में बिजी में थे। आयरा ने नुपुर शिखरे संग 3 जनवरी को मुंबई में रजिस्टर मैरिज की थी। इसके बाद दोनों की शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ उदयपुर में की गई थी। आमिर ने उदयपुर में अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की थी, जिसकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं। शादी के बाद आमिर ने बेटी का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में ग्रैंड लेवल दिया था, जिसमें करीब 25000 लोग शामिल हुए। इसमें ज्यादातर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें...
Bigg Boss 17 Highlights: फिनाले से पहले जोर का झटका, इसका पत्ता साफ
बॉलीवुड का खूंखार विलेन, जो एक्टिंग छोड़ नशे में डूबा, हुई दर्दनाक मौत
सीता माता बन फेमस हुईं ये 12 एक्ट्रेस, 1 की पॉपुलैरिटी आज भी बेहिसाब