कौन है 50 साल का ये बॉलीवुड सुपरस्टार, जिसे गूगल पर ढूंढ रहे अमेरिकी?

Published : Apr 07, 2025, 05:58 PM IST
Hrithik Roshan Fitness

सार

50 साल के इंडियन सुपरस्टार की फिटनेस के दीवाने हुए अमेरिकी। वायरल पोस्ट के बाद गूगल पर ढूंढ रहे हैं कि ये सुपरस्टार कौन हैं। सुपरस्टार की फिटनेस की हो रही है जमकर तारीफ।

कौन है 50 साल का ये बॉलीवुड सुपरस्टार, जिसे गूगल पर ढूंढ रहे अमेरिकी?

भारत में फिल्म स्टार्स की फिटनेस का हर कोई दीवाना होता है। लेकिन अब यह दीवानगी अमेरिका में भी देखने को मिल रही है। दरअसल, इंडिया का एक 50 साल का सुपरस्टार वहां चर्चा का विषय बना हुआ है। वजह है इसकी जबरदस्त फिटनेस। सुपरस्टार की फिटनेस देखने के बाद अमेरिकी गूगल पर इसे ढूंढ रहे हैं कि ये आखिर है कौन? यह सब हुआ एक वायरल X पोस्ट के बाद, जिसमें इस सुपरस्टार की तुलना एक अमेरिकी नागरिक से की गई है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, "50 साल की उम्र 1985 में (अमेरिकी नागरिक) बनाम 50 साल की उम्र 2025 (इंडियन सुपरस्टार।"

किस इंडियन सुपरस्टार को ढूंढ रहे अमेरिकी?

यह X पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसे अब तक 10.6 मिलियन व्यू मिल चुके हैं और 79 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। बता दें कि तस्वीर में जो इंडियन स्टार दिख रहा है, वह कोई और नहीं, बल्कि ऋतिक रोशन हैं। लेकिन अमेरिका में कई लोग हैं, जो ऋतिक को जानते नहीं हैं। इसलिए वे कमेंट बॉक्स में पूछ रहे हैं, "ये कौन है?" इतना ही नहीं, वे उनके बारे में गूगल भी कर रहे हैं। वहीं, कई इंटरनेट यूजर हैं, जो कमेन्ट बॉक्स में उन्हें जानकारी दे रहे हैं कि तस्वीर में दिख रहे शख्स बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार ऋतिक रोशन हैं।

 

 

ऋतिक रोशन पर वायरल पोस्ट को लेकर आए ऐसे कमेंट

वायरल X पोस्ट पर लोगों को जानकारी देते हुए एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "भारत के सबसे हैंडसम और सफल एक्टर्स में से एक।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "शर्त लगा लो, ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे कि दाईं ओर नज़र आ रहे शख्स बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार ऋतिक रोशन हैं। नहीं, आम लोग 50 की उम्र में बाईं ओर नज़र आ रहे शख्स की तरह ही दिखते हैं। आप एक एक्टर की तुलना एक आम आदमी से कर रहे हो।"

ऋतिक रोशन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार 'फाइटर' में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों 'वॉर 2' है, जिसमें वे पहली बार तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। अयान मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। ऋतिक इसके अलावा 'कृष 4' पर काम कर रहे हैं, जिसके जरिए वे पहली बार डायरेक्शन में कदम रखेंगे।

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड