ऋतिक, होम्बेले फ़िल्म्स ने नई फ़िल्म के लिए साथ काम करने की बात कही है। प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, उसने दिलों पर राज किया है, हम @iHrithik का @hombalefilms फैमिली में सपोर्ट के लिए वेलकम करते हुए प्राउड महसूस कर रहे हैं। हम जल्द धांसू मूवी के लिए तैयार हैं।