Published : Jul 25, 2025, 12:06 PM ISTUpdated : Jul 25, 2025, 01:51 PM IST
Film War 2 Dialogues: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर जोरदार ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस मौके पर आपको फिल्म से जुड़े कुछ डायलॉग्स बता रहे हैं।
'हर दोस्त, हर साथ, हर उस चेहरे से मुंह मोड़ लूंगा, जिसे कभी प्यार किया और पलटकर कभी पीछे नहीं देखूंगी।'
59
फिल्म वॉर 2 डायलॉग 4
'अच्छाई-बुराई, सही गलत, पाप-पुण्य की हर लकीर को मिटा दूंगा। अब मैं इंसान नहीं सिर्फ एक हथियार हूं। जंग का हथियार। या तो मारूंगा या फिर मरूंगा। इंडिया फर्स्ट।'
69
फिल्म वॉर 2 डायलॉग 4
'मैं वो बलिदान दूंगा जिसका कोई गवाह नहीं होगा। जिसकी कीमत मैं अपनी जान से या फिर अपनी आत्मा से चुकाऊंगा। इंडिया फर्स्ट।'
79
फिल्म वॉर 2 डायलॉग 5
'वो सोल्जर है, तुम भी सोल्जर हो और ये वॉर है।'
89
मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा वॉर 2 को 400 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। बता दें कि वॉर 2 छह साल पहले आई फिल्म वॉर का सीक्वल हैं। वॉर में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर नजर आए थे। 170 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 475.62 करोड़ की शानदार कमाई की थी।
99
3 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म वॉर 2
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म वॉर 2 को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया जाएगा। मूवी के ट्रेलर को भी शुक्रवार को तीनों ही भाषा में रिलीज किया गया है। आपको बता दें कि साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में उनका रोल ग्रे शेड लिया हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर 2 डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली इंडियन फिल्म है।