Sarzameen की स्क्रीनिंग में सितारों का मेला, लीड स्टारकास्ट गायब- देखें 10 PHOTOS

Published : Jul 25, 2025, 08:28 AM ISTUpdated : Jul 25, 2025, 09:47 AM IST

Film Sarzameen Screening: काजोल, पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान की फिल्म सरजमीन की बीती रात मुंबई में स्क्रीनिंग हुई। फिल्म देखने कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे। हालांकि, इवेंट से मूवी की लीड स्टार कास्ट गायब थी। 

PREV
110

फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड स्टार्स का मेला लगा। फिल्म देखने अनुपम खेर, इब्राहिम अली खान, सारा अली खान, करन जौहर और बोमन ईरानी पहुंचे। बता दें कि मूवी शुक्रवार से जियो हॉट स्टार पर देखने मिलेगी।

210

फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में भाई इब्राहिम अली खान के साथ सारा अली खान मस्ती करती नजर आईं। बता दें कि फिल्म में इब्राहिम भी खास रोल में नजर आ रहे हैं।

310

एक्ट्रेस निकिता दत्ता और एक्टर पावेल गुलाटी भी फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में नजर आए। निकिता व्हाइट हाफ टॉप और जीन्स में नजर आईं। वहीं, पावेल कैजुअल लुक में दिखे।

410

अनुपम खेर भी फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। सूट-बूट में अनुपम काफी हैंडसम नजर आए। वहीं, सारा अली खान ऑल इन ब्लैक में स्पॉट हुईं।

510

एक्ट्रेस अंजनी धवन और प्रोड्यूसर करन जौहर भी फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। अंजनी इस मौके पर जीन्स और टॉप कैरी किए दिखीं। करन स्टाइलिश लुक में नजर आए।

610

फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में एक्टर बोमन ईरानी पत्नी और बेटों के साथ नजर आए। आपको बता दें कि फिल्म सरजमीन के डायरेक्टर बोमन के बेटे कायोज ईरानी हैं। वहीं, इसे करन जौहर ने प्रोड्यूस किया है।

710

फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में प्रोड्यूसर करन जौहर के साथ बोमन ईरानी पोज देते नजर आए। इस मौके पर दोनों हैंडसम नजर आए।

810

फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में एक्टर मिहिर आहूजा और एक्ट्रेस आकांक्षा राजन भी नजर आए। मिहिर जहां सूट-बूट में स्पॉट हुए। वहीं, आकांक्षा ऑरेंज कलर के आउटफिट में दिखीं।

910

फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में फिल्म डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा के साथ कोरियोग्राफर फराह खान पोज देते नजर आईं। इस मौके पर दोनों ही ब्लैक आउटफिट में नजर आए।

1010

फिल्म सरजमीन की स्क्रीनिंग में मूवी के डायरेक्टर कायोज ईरानी ने बोमन ईरानी और इब्राहिम अली खान के साथ पोज दिए। कायोज, बोमन के बड़े बेटे हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories