ऋतिक रोशन की वॉर 2 के साथ दिखेगा 4 फिल्मों का टीजर, 5 धांसू मूवी की ट्रेलर डेट आउट

Published : Jul 24, 2025, 05:55 PM IST

9 Movies Trailer Teaser Release Date: आने वाले दिनों में तकरीबन 9 फिल्मों के ट्रेलर और टीजर देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 के साथ सिनेमाघरों में करीब 4 फिल्मों के टीजर दिखाएं जाएंगे। 

PREV
16
फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर 25 जुलाई को रिवील किया जाएगा। आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म का ट्रेलर सुबह 10.08 बजे रिलीज किया जाएगा। डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने इस फिल्म को 200-400 करोड़ के बजट में तैयार किया है। मूवी इसी साल 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

26
फिल्म अवतार 3 का ट्रेलर

राइटर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतारः फायर एंड एश की रिलीज का इंतजार हो रहा है। मूवी इसी साल 19 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 250 मिलियन डॉलर है। जोई सल्डाना, सैम वथिंगटन, स्टीफन लैंग, कैट विंसलेट की इस फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिवील किया जाएगा।

36
फिल्म किंगडम

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम का ट्रेलर 26 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि गौतम तिन्ननुरी द्वारा लिखित और निर्देशित ये फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में विजय के साथ भाग्यश्री बोसे, सत्यदेव कांचराना, कौशिक मेहता लीड रोल में हैं। तेलुगु में रिलीज हो रही इस फिल्म का बजट 130 करोड़ है।

46
फिल्म कुली

रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म कुली का ट्रेलर 2 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है और इसका निर्माण कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, मोनिशा ब्लेसी और काली वेंक हैं। वहीं, आमिर खान कैमियो करते नजर आएंगे। 14 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म का बजट 350-400 करोड़ है।

56
फिल्म परम सुंदरी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का ट्रेलर 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। इसका निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स के तहत किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 29 अगस्त या 5 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म का बजट 40-50 करोड़ बताया जा रहा है।

66
वॉर 2 के साथ आएंगे 4 फिल्मों के टीजर

रिपोर्ट्स की मानें तो 14 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म वॉर 2 के साथ सिनेमाघरों में दर्शकों को 4 फिल्मों के टीजर देखने मिलेंगे। ये फिल्में हैं- अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा, फरहान अख्तर की 120 बहादुर और टाइगर श्रॉफ की बागी 4।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories