
Hrithik Roshan Film War 2 New Poster: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की वॉर 2 (War 2) की रिलीज का हर किसी को बेताबी से इंतजार है। फिल्म से जुड़े कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। इसी बीच फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए मेकर्स ने मूवी का धांसू नया पोस्टर शेयर किया है। सामने आए पोस्टर में ऋतिक-जूनियर एनटीआर गुस्से में दिख रहे हैं तो कियारा आडवाणी भी कमाल लग रही हैं। आपको बता दें कि यशराज फिल्म्स की वॉर 2 उनकी स्पाई यूनिवर्स सीरीज का हिस्सा है। फिल्म 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में धमाका करने रिलीज हो रही है। इसके डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 का न्यू पोस्टर काफी दमदार और धांसू नजर आ रहा है। पोस्टर में जहां ऋतिक रोशन हाथ में तलवार लिए नजर आ रहे हैं तो जूनियर एनटीआर गुस्से में लाल दिख रहे हैं। बात कियारा आडवाणी की करें तो वे अपने हाथ में गन लिए नजर आ रही हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने वॉर 2 का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ऋतिक वर्सेस एनटीआर, वॉर 2 न्यू पोस्टर, ट्रेलर अगले हफ्ते, काउंटडाउन शुरू हो गया है। #War2Trailer को लेकर उत्साह आसमान छू रहा है – #War2, #YRF और डायरेक्टर #AyanMukerji पहली बार साथ में। #HrithikRoshan | #NTR | #JrNTR | #YRFSpyUniverse. फिल्म का नया पोस्टर देखते ही फैन्स क्रेजी हो रहे हैं और लगातार सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... 1600Cr नहीं इतने में बनेंगे RAMAYANA के दोनों पार्ट, प्रोड्यूसर का अब तक का सबसे बड़ा खुलासा
ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 को देखने का फैन्स इंतजार कर रहे हैं। मूवी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं। इस फिल्म से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस हैं। फिल्म का बजट 200-400 करोड़ के बीच बताया जा रहा है। आपको बता दें कि वॉर 2, 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल हैं। वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाका किया था और ताबड़तोड़ कमाई की थी।