
Hrithik Roshan-Jr NTR War 2 Review: मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर अयान मुखर्जी और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की इस मूवी का भी काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रहा है। फिल्म में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, आशुतोष राणा के साथ टाइगर श्रॉफ, आलिया और शरवरी वाघ की भी झलक देखने को मिली। आइए, जानते हैं कैसी है फिल्म वॉर 2...
400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म वॉर 2 2019 में आई वॉर का सीक्वल है। वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ थे और वॉर 2 में टाइगर की जगह साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने ले ली। फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी कहानी फिल्म वॉर की एंडिंग से आगे बढ़ती है। सालों बाद पूर्व खुफिया एजेंट कबीर धालीवाल (ऋतिक रोशन) अब देश का मोस्ट वॉन्टेड शख्स बन गया है। उसके गलत इरादों को रोकने के लिए सरकार अपने सबसे बेहतरीन स्पेशल यूनिट ऑफिसर विक्रम (जूनियर एनटीआर) को तैनात करती हैं। विक्रम ही एकमात्र ऐसा ऑपरेटिव शख्स है, जो अपने खतरनाक और मायावी टारगेट को पूरा करने का दम रखता है। इसी बीच काव्या लूथरा (कियारा आडवाणी) की एंट्री होती है। काव्या का किरदार सस्पेंस भरा है। वो जितनी खूबसूरत है उतनी ही खतरनाक भी। फिल्म का क्लाइमैक्स दिमाग घूमा देने वाला है। आखिर के 20 मिनट में कई सस्पेंस खुलते हैं। इसके बारे में और ज्यादा जानने के लिए आपको पूरी मूवी देखनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें... ऋतिक रोशन की लास्ट 6 फिल्मों का हाल, 2 हुई डिजास्टर-एक बनी उनकी सबसे कमाऊ मूवी
वॉर 2 एक एक्शन थ्रिलर है, जो कंटेंट से ज्यादा स्टाइल पर टिकी हुई है। कहानी पिछली स्पाई यूनिवर्स फिल्मों से थोड़ी अलग है और इसमें पोटेंशियल भी था, लेकिन इसका पूरा यूज नहीं किया जा सका। फिल्म के कुछ सीन्स जैसे इंट्रोडक्शन सीक्वेंस, डांस नंबर और कुछ ट्विस्ट अच्छे रहे। बात एक्टिंग की करें तो ऋतिक रोशन हमेशा की तरह अपने एक्शन और स्टाइल से इम्प्रेस करते दिखे। वहीं, जूनियर एनटीआर ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है। उन्हें लेकर फैन्स में क्रेज भी देखने को मिल रहा है। कियारा आडवाणी के लिए फिल्म में खास करने को नहीं है। हालांकि, उनका ग्लैमरस अंदाज दर्शकों का पसंद दिया। कियारा एक्शन मोड में भी नजर आ रही हैं। अन्य स्टार कास्ट का काम ठीक रहा।
ये भी पढ़ें... August Box Office: 2022 से 2024 तक इन 6 फिल्मों में क्लैश, 2025 में भिड़ेंगे 2 सुपरस्टार
फिल्म वॉर 2 की प्रोडक्शन वैल्यू शानदार है। बैकग्राउंड म्यूजिक में और बेहतर होने की काफी गुंजाइश थी। वहीं, अयान मुखर्जी के डायरेक्शन अच्छा रहा है, लेकिन कहीं-कहीं ओवर एक्शन सीक्वंस भी दिखाए गए, जिनकी जरूरत नहीं थी। वहीं, फिल्म की एडवांस बुकिंग शानदार रही है। इसके करीब 4 लाख टिकट बिके हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये पहले दिन 20 करोड़ से ज्यादा के साथ ओपनिंग करेंगी।