
एंटरटेनमेंट डेस्क. साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक वॉर 2 (War 2) का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज किया गया। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) फिल्म वॉर 2 का सामने आया ट्रेलर काफी जबरदस्त है। पूरे ट्रेलर में ताबड़तोड़ एक्शन-थ्रिलर और शानदार सीक्वेंस देखने को मिल रहा है। बता दें कि यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। इसके प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है। फिल्म में कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस हैं। इनके साथ अनिल कपूर और आशुतोष राणा भी नजर आएंगे। मूवी 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर 2.35 मिनट का है। ट्रेलर ताबड़तोड एक्शन से भरा पड़ा। ऋतिक रोशन-जूनियर के साथ कियारा आडवाणी भी जोरदार एक्शन करती नजर आ रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत जख्मी ऋतिक की आंखें दिखाई देती है और बैकग्राउंड में आवाज आती है- मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपना नाम, अपनी पहचान, अपना घर-परिवार सब त्यागकर एक साया बन जाऊंगा। एक गुमनाम, बेनाम, अनजान साया। इसके बाद जूनियर एनटीआर की एंट्री होती है और बैकग्राउंड में आवाज आती है- मैं शपथ लेता हूं कि मैं वो सब करूंगा जो कोई और नहीं कर सकता। जो जंग कोई नहीं लड़ सकता वो मैं लडूंगा। इसके बाद ताबड़तोड़ गोलीबारी-एक्शन और ऋतिक-जूनियर एनटीआर को आपस में भिड़ते दिखाया। ट्रेलर में कियारा-ऋतिक का रोमांस के साथ दोनों को आपस में फाइट करते भी दिखाया गया है। पूरा ट्रेलर एक्शन सीक्वेंस से भरा पड़ा है।
प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 की रिलीज का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म स्वतत्रंता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। 400 करोड़ के बजट में बनी वॉर 2, 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल हैं। बता दें कि वॉर 2 से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।
बॉलीवुड हंगामा कि रिपोर्ट की मानें तो वॉर 2 भारत में डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली इंडियन फिल्म होगी। इसके अलावा फिल्म को हिंदी और तेलुगु में नॉर्थ अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कुवैत और दुनियाभर के अन्य मार्केट में डॉल्बी सिनेमा साइट्स पर भी रिलीज करने की प्लानिंग बनाई गई हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।