'मैं जरुरत से ज्यादा Feminine', करन जौहर को कम उम्र में ही हो गया था अहसास

Published : Jul 24, 2025, 11:10 PM ISTUpdated : Jul 25, 2025, 12:36 AM IST
karan johar

सार

करन जौहर अपने बचपन में अलग महसूस किया करते थे। लोगों ने उन्हें ज़्यादा feminine बताया था।  जिसकी वजह से लड़के उन्हें अपनी टीम में नहीं रखते थे। इसके बाद उन्हें अपने ऊपर गुस्सा आता था।  

Karan Johar recalls his childhood Life: करन जौहर ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए एक इंटरव्यू में कहा: 'मुझे बताया गया था कि मैं जितना होना चाहिए उससे ज़्यादा feminine हूं। फिल्म मेकर ने अपने 'डिफरेंट' बचपन के दिनों पर चुप्पी तोड़ी। करन ने खुलासा किया कि उन्हें अक्सर ये अहसास कराया जाता रहा कि वे लड़कियों के गुण रखते हैं। ये प्रभाव उनमें दूसरे लड़कों से कुछ ज्यादा है।

बचपन से ही कुछ अलग तरह के गुण: करन जौहर

‘कुछ कुछ होता है ’ डायरेक्टर ने हाल ही में अपने बचपन के दिनों के बारे में बात की है। फिल्म निर्माता ने बताया कि वह दूसरों से बहुत अलग थे। कोई भी उनके साथ खेलना नहीं चाहता था क्योंकि उन्हें बताया जाता था कि वह “उसे जितना होना चाहिए उससे ज़्यादा Feminine हैं।” करन जौहर ने बताया कि वह दूसरों से अलग थे और इसका उनके बचपन पर क्या असर पड़ा।

खुद को डिफाइन नहीं कर पा रहे थे करन जौहर

जय शेट्टी से बात करते हुए, करन जौहर ने बताया कि उनके सपने, ambitions और लाइफ के टारगेट बहुत बाद में आए, लेकिन कम उम्र में ही वह बस एक दायरे में रहना चाहते थे। उन्होंने कहा, “मैं अपनी उम्र के सभी लड़कों और अपनी उम्र के बाकी सभी बच्चों से बहुत अलग महसूस करता था। 80 के दशक में, मुझे समझ नहीं आता था कि मैं अपने मन के हालातों को कैसे बयां करूं… क्योंकि मुझे समझ नहीं आता था कि मैं क्या हूं। मुझे लगता था कि मैं अलग हूं।” फिल्म निर्माता ने आगे कहा, मैं अलग तरह से चलता था, अलग तरह से दौड़ता था, अलग तरह से बोलता था। ज़िंदगी में मेरे सिलेक्शन, मेरे शौक, सब अलग थे।

करन जौहर को लड़के अपनी टीम में नहीं देते थे एंट्री

अपने बचपन के दिनों की जर्नी को शेयर करते हुए, 52 वर्षीय फिल्म मेकर ने बताया, "हम अपार्टमेंट ब्लॉक में रहते थे। ऐसा था कि यहां के सभी बच्चे शाम को खेलने के लिए नीचे आते थे। मैं उस जगह का हिस्सा बनना चाहता था। मैं फुटबॉल टीम का हिस्सा बनना चाहता था। मैं लड़कों के साथ क्रिकेट खेलना चाहता था। लेकिन कोई मुझे नहीं चुनना चाहता था। क्योंकि मैं उतना अच्छा नहीं था। मैं उतना स्पोर्टी नहीं था। मैं उतना लड़का या मर्द नहीं था। इसलिए जब आप मुझसे पूछते हैं, तो उस उम्र में, मैं उस जगह का हिस्सा बनना चाहता था। मेरे सपने बहुत बाद में पूरे हुए।"

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Shah Rukh Khan King Movie कब रिलीज होगी? जानिए मेकर्स ने कौन-सी तारीख की लॉक
Dhurandhar 2 Teaser Release Date: कब आएगा रणवीर सिंह 'धुरंधर 2' का टीजर? हो गया खुलासा