War 2 देखकर पीटा 'वॉर' के असिटेंट डायरेक्टर ने माथा, कह डाली बड़ी बात

Published : Aug 17, 2025, 06:26 PM IST
rajvir ashar war 2 assistant director

सार

War 2 Review: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ के पहले पार्ट में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे राजवीर अशर ने फिल्म देखने के बाद माथा पीट लिया है। उनकी मानें तो यह यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स की सबसे कमज़ोर फिल्म है। 

War 2 Review And box office Collection:ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर भले ही 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। लेकिन जिस दिन से यह फिल्म रिलीज हुई है, उसी दिन से इसी क्रिटिक्स और दर्शकों की आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। अब फिल्म के पिछले पार्ट 'वॉर' में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे राजवीर अशर ने इस फिल्म को लेकर निराशा जाहिर की है। उन्होंने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए इसका रिव्यू किया है और इसे यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स की सबसे कमज़ोर फिल्म बताया है।

‘वॉर’ के असिस्टेंट डायरेक्टर की नज़र में कैसी है ‘वॉर 2’?

राजवीर अशर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'वॉर 2' का रिव्यू करते हुए लिखा है, "मेरे लिए यह दिल तोड़ने वाला अनुभव रहा। मैं इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था और इसने मुझे इतना निराश कर दिया, जिसकी कोई हद नहीं है। फर्स्ट हाफ औसत दर्जे का है और सेकंड हाफ बेहद ही निराशाजनक और लंबा है। ना तो इसमें वो उत्साह है और ना ही यह इमोशनली रूप से मुझ पर असर डाल पाई है। जिस दिन का सबसे ज्यादा इंतज़ार था, वह भारी निराशा से भर गया। YRF स्पाय यूनिवर्स की सबसे कमज़ोर फिल्म।"

YRF की कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे राजवीर अशर

राजवीर अशर का रिव्यू बॉलीवुड बिंदास एंड गॉसिप ने Reddit पर शेयर किया, जिसके बाद यह वायरल हो गया है। उनका रिव्यू इसलिए भी सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि 'वॉर 2' के पहले पार्ट 'वॉर' के लिए उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। राजवीर ने यशराज फिल्म्स के लिए शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' और ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' के लिए भी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।

'वॉर 2' ने अब तक कितनी कमाई की?

14 अगस्त को रिलीज हुई 'वॉर 2' ने पहले दिन 52 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 57.35 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 33.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। भारत में अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म की नेट कमाई 142.6 करोड़ रुपए और दुनियाभर में ग्रॉस कमाई 215 करोड़ रुपए हो चुकी है। फिल्म का बजट लगभग 325 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी की भी अहम् भूमिका है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

रानी मुखर्जी का 5 सबसे कमाऊ फिल्में, शाहरुख खान के साथ वाली 3 मूवी 100 करोड़ पार
Happy Patel Vs Rahu Ketu Day 2 Collection: आमिर खान पर भारी पुलकित सम्राट, दूसरे ही दिन दी पटखनी