
The Bengal Files Trailer: 'द ताशकंद फाइल्स' और 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री नई फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 16 अगस्त 2025 को जारी किया गया। विवेक ने ट्विटर पर 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'डायरेक्ट एक्शन डे (16 अगस्त 1946) के पीड़ितों की याद में। मैं आप सबके सामने पेश कर रहा हूं 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर। हिंदू नरसंहार पर बनी अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म। ये 5 सितम्बर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्लीज हमें आशीर्वाद दें।'
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर कोलकाता में लॉन्च करने के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके चलते पुलिस ने इवेंट को बीच में ही रोक दिया। इस घटना पर फिल्म की एक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने आरोप लगाया कि ट्रेलर लॉन्च को जबरन बंद कराया गया। आपको बता दें ट्रेलर लॉन्च इवेंट को रद्द कर दिया गया है। रद्द करने की वजह यह बताई गई कि सिनेमाहॉल मालिक पर पॉलिटिकल प्रेशर था। इवेंट के दौरान वहां पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था। इस बारे में बात करते हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा कि ये तानाशाही है। दो बार होटल के अंदर लॉन्च को रोका गया।
ये भी पढ़ें …
क्यों हुई थी असित मोदी और दिलीप जोशी की लड़ाई? सालों बाद हुआ खुलासा
फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर देखकर लोग इस पर तरह-तरह से रिएक्ट करने लगे। जहां एक ने लिखा, 'बंगाल फाइल्स सिर्फ बंगाल के लोगों के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों के लिए है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह फिल्म सच दिखाती है। इसके लिए पूरी टीम को बधाई।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'इसका ट्रेलर देखकर रोंगटे खड़े हो गए। ये फिल्म जरूर ब्लॉकबस्टर होगी।' 'द बंगाल फाइल्स' के विवेक अग्निहोत्री राइटर और डायरेक्टर हैं। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर के साथ-साथ दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।