Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: जेनिफर मिस्त्री ने खुलासा किया कि 'तारक मेहता...' शूट के दौरान दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच बहस हुई थी। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर हाथ भी उठा दिया था।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री अक्सर शो से जुड़े राज खोलती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में दावा किया है कि हांगकांग में शो की शूटिंग के दौरान दिलीप जोशी और निर्माता असित कुमार मोदी के बीच तीखी बहस हो गई थी। उनके इस खुलासे को सुनकर सभी हैरान रह गए।
जेनिफर मिस्त्री का खुलासा
जेनिफर मिस्त्री ने बताया, 'दिलीप और असित की हांगकांग में बहुत खराब लड़ाई हुई थी। दोनों की पूरी पब्लिक के बीच में खूब चिल्ला-चिल्लाकर लड़ाई हुई थी। दिलीप जी ने असित जी का कॉलर पकड़ लिया था। दोनों के बीच बहुत गर्मी-गर्मी हो गई थी। मतलब सब परेशान हो गए थे कि भाई तुम प्रोड्यूसर हो, तुम बार-बार क्या करते हो? दिलीप जी और असित जी की किस चीज पर बहस हुई थी इसका खुलासा नहीं हुआ।'
ये भी पढ़ें..
Coolie की एक्ट्रेस श्रुति हासन को गार्ड ने थिएटर में जाने से रोका, वायरल हुआ VIDEO
क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दें साल 2024 में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि असित मोदी और दिलीप जोशी के बीच 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सेट पर जबरदस्त बहस हुई थी। इसकी वजह बताई गई थी कि दिलीप कुछ दिनों की छुट्टी लेना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने असित से संपर्क किया था, लेकिन निर्माता ने बातचीत को टाल दिया। इससे वो काफी नाराज हो गए। ऐसे में उन्होंने लगभग असित के साथ हाथापाई कर दी थी। हालांकि, बाद में दिलीप जोशी ने असित मोदी के साथ किसी भी तरह के विवाद की अफवाहों को खारिज कर दिया और ऐसी खबरों को झूठा बताया था। अपनी निराशा व्यक्त करते हुए, दिलीप ने कहा था कि इस तरह की निराधार कहानियों से न केवल उन्हें और असित को ठेस पहुंचती हैं, बल्कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस पर भी असर डालती हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2008 में पहली बार सब टीवी पर प्रसारित हुआ था। असित मोदी द्वारा निर्मित इस शो में रोजमर्रा के संघर्षों और कॉमेडी टाइमिंग को दिखाया जाता है।
