
Jr NTR Hrithik Roshan Movie War 2 Latest Update: जूनियर एनटीआर के 42वें बर्थडे पर उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'वॉर 2' का टीजर रिलीज किया जा रहा है। कई दिनों से मीडिया में यह खबर चल रही है और इसने जाहिरतौर पर उनके फैन्स के एक्साइटमेंट को काफी हाई रखा हुआ है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के जबरदस्त एक्शन वाली इस फिल्म का टीजर कब और कितने बजे दर्शकों को ऑनलाइन देखने को मिलेगा। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है और अगर यह जानकारी सही है तो दिल थाम लीजिए, क्योंकि टीजर की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।
फ़िल्मी बीट ने अपनी एक खबर में लिखा है कि 20 मई को 'वॉर 2' का टीजर सुबह 11 बजे के आसपास रिलीज किया जाएगा। दर्शक इस टीजर को यशराज फिल्म्स के यूट्यूब चैनल के साथ फिल्म की टीम के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी देख सकेंगे। यह टीजर जूनियर एनटीआर के फैन्स के लिए एक तोहफा होगा।
हाल ही में ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर 'वॉर 2' के टीजर रिलीज का हिंट दिया था। उन्होंने 16 मई को अपनी एक पोस्ट में जूनियर एनटीआर को टैग करते हुए लिखा था, "क्या आपको मालूम है कि 20 मई को इस साल क्या होने वाला है? मेरा यकीन करो आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि क्या होने जा रहा है। तैयार रहिए।" इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए जूनियर एनटीआर ने लिखा था, "एडवांस में शुक्रिया ऋतिक सर। कबीर आपको एक खास रिटर्न गिफ्ट देने का इंतज़ार नहीं कर सकता।" दोनों ने अपनी पोस्ट में War 2 को हैशटैग किया था।
'वॉर 2' यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और आदित्य चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा कियारा आडवाणी की भी अहम् भूमिका है। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ब्लॉकबस्टर 'वॉर' की सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की अहम् भूमिका थी।