
एंटरटेनमेंट डेस्क । हुमा कुरैशी ( Huma Qureshi ) ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण( polarization ) के बारे में खुलकर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह इसे नहीं मानती हैं । हुमा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि वह मुस्लिम हैं या दूसरों से 'डिफरेंट' हैं । उन्होंने अमेरिका की उस घटना पर भी रिएक्ट किया जहां मीडिया ने मुसलमानों और दूसरे माइनॉरिटी के राइट्स के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल किया था।
हुमा क़ुरैशी ने मु्स्लिम ध्रुव्रीाकरण पर रखी राय
हुमा कुरैशी अपने ग्लैमरस अवतार की वजह से पहचान बना चुकी हैं । एक्ट्रेस को सबसे पहले अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में देखा गया था, इस मूवी ने उन्हें ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी दिलाई थी । हुमा अक्सर बिंदास अंदाज़ में अपनी बातें रखती है । हाल ही में एक न्यूज चैनल से इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में मुस्लिमों के ध्रुवीकरण और उनके खिलाफ बनाए जा रहे माहौल पर अपनी राय रखी है।
पीएम मोदी से पूछे गए सवाल पर हुमा कुरैशी ने किया रिएक्ट
हुमा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ''आजकल जब मैं ये बातें सुनती हूं तो लगता है कि ये बातें हो क्यों हो रही हैं । हुमा से पूछा गया कि पीएम नरेंद्र मोदी हाल ही में जब यूएसए गए थे तो मीडिया ने उनसे सवाल किया था, उनसे से पूछा गया कि भारत में जो मुस्लिम हैं, उनके हित और अधिकार सेफ नहीं है, आपको क्या लगता है ।
हुमा ने इस सवाल के जवाब में कहा कि "मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि मैं मुस्लिम हूं और मैं अलग हूं। मेरे पिता दिल्ली की कैलाश कॉलोनी में सलीम नाम का एक रेस्तरां चलाते हैं। मेरा पर्सनली एक्सपीरिएंस है कि उन्होंने कभी ये महसूस नहीं किया है कि उन्होंने भी कभी ये फील किया है। यदि लोगों ने ऐसा कुछ महसूस किया है तो हर सरकार को जवाब देना चाहिए।''
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्ट्रेस के रिप्लाई फैंस का रिएक्शन
हुमा कुरैशी के इस इंटरव्यू की क्लिप वायरल हो रही है। इस पर फैंस ने जमकर रिएक्ट किया है। ज्यादातर यूजर्स ने हुमा के जवाब से सहमति जताई है। वहीं एक नेटीजन्स ने कहा- अंत में खेल गई।
ये भई पढ़ें -
'पीरियड्स में सेक्स सीन कर सकती हो?', अनुराग कश्यप ने एक्ट्रेस से यह क्या पूछ डाला ?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।