IIFA 2025: कठपुतली डांस के साथ शुरु हुई अवार्डस नाइट, CM ने किया स्टार का वेलकम

Published : Mar 09, 2025, 10:32 PM IST

जयपुर में आइफा अवार्ड्स 2025 का शानदार आयोजन! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दिव्या कुमारी ने कार्यक्रम में शिरकत की। करण जौहर ने होस्ट किया, नोरीन खान ने खींचा ध्यान।

PREV
16

आइफा अवार्डस 2025 की मुख्य समारोह रविवार को जयपुर में आयोजित किया गया।

26

अवार्ड नाइट को सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया ।

46

इस कार्यक्रम की शुरुआत भव्य कठपुतली डांस के साथ हुई।
 

56

अवार्डस नाइट को करन जौहर होस्ट कर रहे हैं। इवेंट में  इसका सरप्राइज ऐलान किया गया। 
 

66

आईफा की वाइस प्रेसीडेंट  नोरीन खान ने ग्रीन कार्पेट पर अपने खूबसूरत लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा!

Recommended Stories