IIFA 2025 : शोले का मना जश्न, करीना बोली- कौन है जिसने मुझे मुड़कर नहीं देखा

शोले मूवी और राजमंदिर सिनेमा के 50 साल पूरे! जयपुर में स्पेशल स्क्रीनिंग और रमेश सिप्पी का सम्मान हुआ। करीना कपूर ने भी आइफा में जलवा बिखेरा।
Rupesh Sahu | Updated : Mar 09 2025, 09:28 PM IST
17

बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक मूवी ‘शोले' और जयपुर के थिएटर राजमंदिर सिनेमा के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया।

27

इस मौके पर अमिताभ और धर्मेंद्र की शोले मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी।

37

जयपुर के दर्शकों के लिए राजमंदिर थिएटर में रमेश सिप्पी  की शोले की स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गई थी।

47

वहीं दिन में राजस्थान की डिप्टी सीएम दिव्या कुमारी ने शोले के मेकर रमेश सिप्पी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
 

57

आइफा अवार्ड नाइटस में शोले के सम्मान के दौरान सीनियर मेकर फर्स्ट रो में बैठे नजर आए। 

67

आइफा अवार्डस में करीना कपूर पूरे मूड में नजर आ रही है। वे अपने फेमस डायलॉग को दोहराती नजर  आईं । 

 

77

आइफा अवार्डस में एक बार फिर राजस्थान की डिप्टी सीएम दिव्या कुमार एक्टिव दिखाई दीं, शोले के सम्मान समारोह में शिरकत करते हुए उन्होंने स्पीच दी। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos