सार

IIFA में करीना और शाहिद के गले मिलने से सोशल मीडिया पर हलचल। शाहिद ने कहा, 'यह सामान्य है'। क्या यह AI है या हकीकत?

Shahid Kapoor Reaction On Hugging Ex Kareena Kapoor. जयपुर में चल रहे IIFA 2025 अवॉर्ड्स के स्टेज ने उस वक्त लोगों का ध्यान खींच लिया, जब करीना कपूर और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर ने एक-दूसरे को गले लगा लिया। दोनों के इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं। यहां तक कि लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि क्या असल में ऐसा संभव है। जब करीना के साथ अपने गले मिलने वाले वीडियो पर इंटरनेट पर हल्ला हुआ तो खुद शाहिद कपूर ने इस पर सफाई दी है और उनकी मानें तो यह कोई बड़ी बात नहीं है। वे और करीना अक्सर ऐसे ही मिलते रहते हैं।

शाहिद कपूर ने करीना से गले मिलने पर क्या कहा

शाहिद कपूर ने अपने एक बयान में एक्स-करीना के साथ री-यूनियन को लेकर कहा, "हमारे लिए इसमें कुछ भी नया नहीं है। आज स्टेज पर मिले हैं और इधर-उधर मिलते रहते हैं। तो यह हमारे लिए एकदम सामान्य है। अगर लोगों को अच्छा लगता है तो यह अच्छा ही है।" शाहिद कपूर ने जो कुछ कहा और IIFA के स्टेज पर उनके और करीना के बीच जिस तरह से बातचीत हुई, उससे साफ़ पता चलता है कि वे दोनों ही अपने अतीत को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ गए हैं।

शाहिद-करीना के वीडियो पर कैसे कमेंट आए थे

IIFA 2025 से शाहिद कपूर और करीना कपूर के गले मिलने वाला वायरल वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, "विश्वास सा नहीं हो रहा...कहीं ये AI का कमाल तो नहीं।" एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा, "शाहिद आज घर नहीं जाएगा।" एक यूजर का कमेंट है, "सैफ अली खान पर पहले फिजिकल हमला...अब साइकोलॉजिकल हमला।" एक यूजर ने लिखा है, "सभी एक्स मिल रहे हैं भाई अवॉर्ड शो में...अक्की-शिल्पा (अक्षय कुमार-शिल्पा शेट्टी), शाहिद-करीना।"

 

View post on Instagram
 

 

शाहिद कपूर-करीना कपूर लव स्टोरी

शाहिद कपूर और करीना कपूर पहली बार 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'फ़िदा' के सेट पर मिले थे। यहीं से दोनों का अफेयर शुरू हुआ और 2007 तक चला। दोनों का ब्रेकअप फिल्म 'जब वी मेट' की शूटिंग के दौरान हुआ था। दोनों ने '36 चाइना टाउन', 'चुप चुप के', 'मिलेंगे मिलेंगे' में भी साथ काम किया है।