Iifa Awards 2025 : Kartik Aaryan, करीना की धमाकेदार परफॉरमेंस, रंग में दिखे Karan Johar

सार

जयपुर में आइफा अवार्ड्स 2025 का आयोजन हुआ। करण जौहर ने होस्ट किया, कार्तिक आर्यन ने परफॉर्मेंस से धमाल मचाया। फिल्म 'किल' ने साउंड मिक्सिंग का पुरस्कार जीता।

IIFA 2025 : जयपुर में रविवार यानि 9 मार्च को आइफा अवार्डस 2025 की नाइट का आयोजन किया गया। राजस्थान के ट्रेडीशनल कल्चर कठपुतली डांस से कार्यक्रम की शुरुआत हुई । सीएम भजन लाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिव्या कुमारी ने जयपुर पहुंचे बॉलीवुड स्टार का वेलकम किया।

आइफा अवार्डस नाइट में करन जौहर ने मंच पर होस्ट की जिम्मेदारी संभाली । रेड ब्लेजर में करन बेहद हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने कुछ कुछ होता है का आइकॉनिक सॉन्ग पर मूव्स पेश किए।
 

 


करीना कपूर खान ने आर के फिल्म्स की फिल्मों के गाने पर जोरदार डांस किया। 44 की उम्र में एक्ट्रेस की एनर्जी देखकर दर्शकों  ने उत्साहवर्दन किया । 

 


करीना कपूर खान ने मेरा जूता है जापानी गाने पर परफॉरमेंस दी। 
 

 



 

कार्तिक आर्यन ने बीते दिन शनिवार को आइफा अवार्डस को होस्ट किया था। चंदु चैंपियन एक्टर ने रविवार को जबरदस्त परफॉरमेंस से जयपुर में माहौल बना दिया।

 

 

 कार्तिक आर्यन ने भूल-भुलैया के गाने पर जोरदार परफॉरमेंस देकर यहां मौजूद सेलेब्रिटी को त्लैपिंग करने के लिए मजबूर कर दिया। 

 

NEXA IIFA अवार्ड्स 2025 में फिल्म किल ने साउंड मिक्सिंग का पुरस्कार जीता है। सुभाष साहू, बोलोय कुमार डोलोई और राहुल कार्पे को डिप्टी सीएम दिव्या कुमारी ने सम्मानित किया ।
 

 

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

No Makeup-No Style फिर भी इतना क्यूट दिखती हैं Ananya Pandey #Shorts
Jaisalmer की दो पाकिस्तानी दुल्हनों को लौटना पड़ेगा Pakistan | Pahalgam Attack