
IMDB Most Popular Films 2025: 2025 के 6 महीने गुजर गए हैं। हालांकि, इन 6 महीनों में कुछ ही फिल्में ऐसी आई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया। वहीं, कुछ सुपरस्टार्स की फिल्में तो बीते 6 महीनों में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह भी गिरी। इसी बीच आईएमडीबी ने साल 2025 के बीते 6 महीनों की मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्मों की लिस्ट जारी की है। सामने आई लिस्ट काफी चौंकाने वाली है। बॉलीवुड और साउथ के कुछ सुपरस्टार्स तो इस लिस्ट से आउट हैं। आईएमडीबी द्वारा जारी लिस्ट में वो फिल्में हैं, जिनकी यूजर रेटिंग 6 या उससे ज्यादा है। साथ ही जिसे 10,000 वोट्स मिले हो। वहीं, इस साल अभी तक जिस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा डंका बजा वो है विक्की कौशल की फिल्म छावा। वहीं, आईएमडीबी की मोस्ट पॉपुलर फिल्मों की लिस्ट में छावा टॉप पर है। आइए, जानते हैं टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट के बारे में…
2025 में फरवरी में रिलीज हुई डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की छावा ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया। विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना की छावा ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की। 130 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 809 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। फिल्म ने 500% का मुनाफा कमाया। ये इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बता दें कि ये फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया। उनकी जबरदस्त एक्टिंग की हर तरफ चर्चा हुई। ये विक्की के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें... 2 अफेयर-एक शादी-तलाक, कौन है ये बॉलीवुड हसीना जो प्यार के मामले में रही बदकिस्मत?
आईएमडीबी की द्वारा 2025 की मोस्ट पॉपुलर इंडियन फिल्मों की लिस्ट की बाकी फिल्मों की बात करें तो इसमें दूसरे नंबर तमिल मूवी ड्रैगन है। वहीं, तीसरे नंबर पर शाहिद कपूर की देवा है। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं। इसी तरह चौथे नंबर पर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 है। रेड 2 को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। लिस्ट में पांचवें पर साउथ सुपरस्टार सूर्या की रेट्रो हैं। वैसे, इस फिल्म का हाल भी ब़ॉक्स ऑफिस खास नहीं रहा। छठे नंबर पर जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट है। इस फिल्म ने भी खास कमाल नहीं दिखाया और जल्दी ही सिनेमाघरों से बाहर हो गई थी। सातवें नंबर पर मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म एल 2 इम्पुरान हैं। इस फिल्म ने जरूर बॉक्स ऑफिस पर गदर किया पर कुछ विवादों में फंसी थी। आठवें नंबर पर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर है। इस हालिया रिलीज फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 लिस्ट में नौवें नंबर पर और अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची 10वें नंबर पर है। इस हिसाब से देखें तो सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लिस्ट में जगह ही नहीं मिली, जबकि 2025 की कुछ फ्लॉप भी लिस्ट में हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।