बॉलीवुड इंडस्ट्री किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में रहती ही है। इसी बीच खबर आ रही है कि इंडस्ट्री से जुड़े एक एक्टर ने ये दावा किया है कि ए लिस्टर फिल्म स्टार्स अपनी हर फिल्म से करोड़ों रुपए कमाते हैं। उसने इन स्टार्स के नाम भी रिवील किए हैं।
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक हीरो ने दावा किया है कि रणवीर सिंह, रणबीर कपूर और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स हर फिल्म से करीब 30-30 करोड़ की तगड़ी कमाई करते हैं। ये दावा करने वाला शख्स कौन है। बता दें कि ये दोबारा कमबैक कर रहा है। आइए, जानते है इसके बारे में…
25
इमरान खान का कमबैक
आमिर खान के भांजे इमरान खान ने ये दावा किया है, जो एक्टर हैं और जिन्हें जाने तू... या जाने ना, किडनैप, दिल्ली बेली, आई हेट लव स्टोरीज और मेरे ब्रदर की दुल्हन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। कई सालों तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद, अब वे हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस से वापसी करने जा रहे हैं। मूवी जनवरी 2026 में रिलीज होगी।
इमरान खान हाल ही में समदिश के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे। बातचीत में इमरान ने खुलकर बताया कि पैसा और स्टारडम फिल्म इंडस्ट्री को कैसे प्रभावित करता हैं। जब उनसे पूछा गया कि आज ए लिस्ट एक्टर्स कितना कमाते हैं, तो उन्होंने मौजूदा प्ले स्कैल के बारे में बताया।
45
इमरान खान ने किया ऐसा दावा
इमरान खान ने दावा किया कि आज के दौर में यदि आप सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों के टॉप स्टार की बात करते हैं तो इनकी कमाई हर फिल्म से 30 करोड़ से कम नहीं होगी। उन्होंने कहा- मेरी उम्र के रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर या कोई ओर, इनमें से कोई भी 30 करोड़ रुपए से कम नहीं कमा रहा है।
55
इमरान खान ने बॉलीवुड कास्टिंग पर की बात
इमरान खान ने बॉलीवुड में होने वाली कास्टिंग को लेकर भी बात की। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि कास्टिंग का फैसला बजट के आधार पर किया जाता है। इसी के बेस्ड पर तय होता है कि किस हीरो को कास्ट किया जाता है। बता दें कि इमरान वीर दास और कवि शास्त्री द्वारा निर्देशित फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस में नजर आएंगे। इस फिल्म में वीर दास, मिथिला पालकर, शारिब हाशमी, आमिर खान हैं। फिल्म 16 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।