अजय देवगन-फरहान अख्तर की वो 2 फिल्में जो BO पर हुई ढेर, अब आ रही OTT पर

Published : Dec 28, 2025, 05:23 PM IST

अजय देवगन और फरहान अख्तर की फिल्म दे दे प्यार दे 2 और 120 बहादुर नवंबर 2025 में रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब दोनों ही फिल्मों को लेकर ताजा जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मूवीज ओटीटी पर आ रही है।

PREV
15
फिल्म दे दे प्यार दे 2 और 120 बहादुर

अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 और फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर पिछले महीने नवंबर में रिलीज हुई थी। अलग-अलग जोनर की फिल्मों को दर्शकों का रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब मेकर्स ने दोनों ही फिल्मों को ओटीटी पर स्ट्रीम करने की प्लानिंग की है। जानते हैं पूरी डिटेल…

25
किस ओटीटी पर देखें फिल्म दे दे प्यार दे 2

अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 की ओटीटी रिलीज डेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9 जनवरी 2026 से स्ट्रीम होगी। फिल्म में अजय के साथ रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन, जावेद जाफरी, मिजान जाफरी, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता, संजीव सेठ लीड रोल में हैं। ये मूवी 2019 में आई फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल है।

ये भी पढ़ें... Battle Of Galwan के लिए सलमान खान ने ली मोटी फीस, बाकी स्टार्स को मिली इतनी रकम

35
फिल्म दे दे प्यार दे 2 के बारे में

अजय देवगन और रकुल प्रीत की फिल्म दे दे प्यार दे 2 14 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित, लव रंजन और तरुण जैन द्वारा लिखित इस फिल्म को टी-सीरीज फिल्म्स और लव फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। 150 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 104.67 करोड़ का बिजनेस किया।

45
फिल्म 120 बहादुर ओटीटी अपडेट

फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जो 21 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मूवी को खास सफलता नहीं मिली। अब इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है। खबरों की मानें तो फिल्म 16 जनवरी 2026 से अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने मिलेगी। इसमें फरहान के साथ राशि खन्ना, विवान भटेना, अंकित सिवाच लीड रोल में हैं।

55
फिल्म 120 बहादुर के बारे में

फिल्म 20 बहादुर एक हिस्टोरिकल वॉर ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रजनीश घई ने किया है। इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज के बैनर तले बनाया गया। फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह और राशि खन्ना ने शैतान सिंह की पत्नी शुगन कंवर का रोल निभाया है। 90 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर महज 20 करोड़ का कारोबार किया।

ये भी पढ़ें... Dhurandhar रणवीर सिंह की 'प्रलय' में हुई धांसू हसीना की एंट्री, शूटिंग-रिलीज डेट अपडेट

Read more Photos on

Recommended Stories