रणवीर सिंह फिल्म धुरंधर की वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं। उनकी फिल्म की रिलीज को 24 दिन हो गए हैं और ये अभी भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं। इसी बीच उनकी नई फिल्म प्रलय को लेकर चर्चाएं होने लगी। बता दें कि फिल्म एक धांसू हसीना की एंट्री हुई है।
बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर से धमाका करने के बाद अब रणवीर सिंह की अपनी अपकमिंग फिल्म प्रलय को लेकर चर्चा में आ गए है। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर जय मेहता की इस मूवी की शूटिंग भी जल्दी शुरू होने वाली है। रणवीर ने भी नई फिल्म के तैयारी शुरू कर दी है। ये जय की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म है।
25
फिल्म प्रलय के बारे में
आपको बता दें कि डायरेक्टर जय मेहता की ये एक जॉम्बी फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह लीड रोल प्ले कर रहे हैं। मेकर्स ने फिलहाल फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन होगी इसका खुलासा हो गया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट नजर आ सकती हैं।
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म प्रलय में आलिया भट्ट लीड रोल प्ले कर सकती हैं। मिड डे रिपोर्ट की मानें तो उनका किरदार रणवीर के साथ लव इंटरेस्ट का नहीं होगा बल्कि ग्रे शेड लिया होगा। आपको बता दें कि रणवीर सिंह और आलिया की साथ में ये तीसरी फिल्म होगी। दोनों इससे पहले गली ब्वॉय और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे। ये दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थी।
45
कब शुरू होगी फिल्म प्रलय की शूटिंग
रणवीर सिंह की फिल्म प्रलय की शूटिंग डिटेल भी सामने आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर की धुरंधर 2, मार्च 2026 में रिलीज होगी और फिर वे अगस्त 2026 से प्रलय की शूटिंग शुरू करेंगे। आलिया भट्ट फिल्म के शूटिंग सेट पर 2026 मिड में ज्वाइन कर सकती हैं। फैन्स दोनों स्टार्स को एक बार फिर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हो रहे हैं।
55
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर
5 दिसंबर को रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का धमाका बॉक्स ऑफिस पर लगातार देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज को 24 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर नेट अभी तक 675.54 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, मूवी ने वर्ल्डवाइड 1051.60 करोड़ का कारोबार कर लिया है।