Akshaye Khanna के आउट होने के बाद बदली दृश्यम 3 की कहानी, ऐसा होगा जयदीप अहलावत को रोल

Published : Dec 28, 2025, 12:32 PM IST

अजय देवगन की दृश्यम 3 इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। दरअसल, जब से फिल्म से अक्षय खन्ना बाहर हुए है, तभी से मूवी मेकर्स काफी कश्मकश में नजर आ रहे हैं। अक्षय के जाने के बाद फिल्म में जयदीप अहलावत की एंट्री हुई है और मूवी की कहानी भी बदली गई है। 

PREV
15
दृश्यम 3 की वजह से चर्चा में अक्षय खन्ना

अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 की वजह से अक्षय खन्ना इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, फिल्म धुरंधर के ब्लॉकबस्टर होने के बाद अक्षय से अपनी फीस में  इजाफा कर दिया है। उनकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए दृश्यम 3 के मेकर्स ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया है। बताया जा रहा है कि अक्षय के फिल्म से बाहर होने के बाद अब मूवी की स्टोरी लाइन भी चेंज की जा रही है।

25
अक्षय खन्ना की वजह से बदली दृश्यम 3 की कहानी

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो दृश्यम 3 से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अक्षय खन्ना के फिल्म से बाहर जाने के बाद मेकर्स को इसकी कहानी बदलनी पड़ी। सूत्र ने ये भी बताया कि अक्षय को ध्यान में रखकर फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी गई थी। फिर उनके बाहर होने के बाद मूवी में उनकी जगह आए जयदीप अहलावत के कैरेक्टर के हिसाब से कहानी में चेंज किया गया। एक तरफ शूटिंग चल रही थी और दूसरी ओर नई कहानी लिखी जा रही थी। 

ये भी पढ़ें... Akshaye Khanna ने क्या शर्तें रखीं कि 'दृश्यम 3' से हुए बाहर, मेकर्स ने भेजा कानूनी नोटिस

35
दृश्यम 3 में कैसा होगा जयदीप अहलावत का रोल

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो दृश्यम 3 में जयदीप अहलावत को रोल काफी खास होने वाला है। फिल्म में उनका किरदार आम पुलिस ऑफिसर की तरह नहीं दिखाया जाएगा बल्कि उनका किरदार एक स्पेशल टास्ट फोर्स का वो अधिकारी होगा, जिसे ऐसे केस को सुलझाने के लिए बुलाया जाता जहां, पुलिस हार मान लेती है। उनका रोल गुस्सैल नहीं बल्कि एक ठंडे दिमाग वाले शख्स का होगा।

45
जयदीप अहलावत-अजय देवगन में टकराव

फिल्म दृश्यम 3 में जयदीप अहलावत और अजय देवगन के बीच अच्छा खासा टकराव देखने को मिलने वाला है। इनसाइडर से मिली जानकारी की मानी तो दोनों के बीच हाथापाई या कोई एक्शन सीन नहीं होगा बल्कि साइलेंट वॉर दिखाया जाएगा। जयदीप को इसमें काफी शातिर पुलिसवाला दिखाया जाएगा। 

55
अजय देवगन की दृश्यम फ्रेंचाइजी

अजय देवगन की दृश्यम फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। डायरेक्टर निशिकांत कामत की इस फिल्म का बजट 38 करोड़ था और इसने 107.87 करोड़ का बिजनेस किया था। फिर इसका सीक्वल दृश्यम 2 2022  में रिलीज हुआ। डायरेक्टर अभिषेक पाठक की इस फिल्म का बजट 50 करोड़ था और इसने 345 करोड़ का बिजनेस किया था। अब तीसरी पार्ट दृश्यम 3 आ रहा है, जो 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।

ये भी पढ़ें... Dhurandhar 700 करोड़ कमाकर भी इन 4 फिल्मों से पीछे, एक को पछाड़ने में छूटेंगे पसीने!

Read more Photos on

Recommended Stories