- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Battle Of Galwan के लिए सलमान खान ने ली मोटी फीस, बाकी स्टार्स को मिली इतनी रकम
Battle Of Galwan के लिए सलमान खान ने ली मोटी फीस, बाकी स्टार्स को मिली इतनी रकम
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर शनिवार को रिलीज किया गया। मूवी का धमाकेदार टीजर रिलीज होते ही छा गया। सलमान का लुक देखकर फैन्स क्रेजी हो गए हैं। 2026 में रिलीज होने वाली इस फिल्म की स्टार कास्ट की फीस डिटेल सामने आई है।

सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान
सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर यानी 27 दिसंबर को फैन्स को सबसे बड़ा गिफ्ट दिया। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर रिलीज किया। फिल्म का टीजर काफी शानदार था और सलमान के लुक की भी जमकर तारीफ हो रही है। डायरेक्टर अपूर्व लाखिया की इस मूवी में काम करने स्टार कास्ट को कितनी फीस मिली, इसकी जानकारी रिवील हुई है।
सलमान खान की फीस
फिल्म बैटल ऑफ गलवान में काम करने सलमान खान ने मोटी फीस वसूल की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 110 करोड़ रुपए फीस मिली है। बता दें कि ये फिल्म सलमान के प्रोडक्शन हाउस एसके प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई है। मूवी की प्रोड्यूसर सलमान की मां सलमा खान हैं।
ये भी पढ़ें... 'रोंगटे खड़े हो गए', सलमान खान की 'बैटल ऑफ़ गलवान' का टीजर देख क्या बोले लोग?
चित्रांगदा सिंह की फीस
सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में चित्रांगदा सिंह लीड एक्ट्रेस है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में काम करने उन्हें 2 करोड़ फीस मिली है। ये पहली बार है जब चित्रांगदा, सलमान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। वैसे, आपको बता दें कि उनका अभी तक का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड खास नहीं रहा है।
कितनी मिली गोविंदा को फीस
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में गोविंदा भी नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए 8 करोड़ रुपए फीस मिली है। गोविंदा लंबे समय बाद इस फिल्म से स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। वे काफी वक्त से एक हिट का इंतजार कर रहे हैं। सलमान के साथ वे इससे पहले फिल्म पार्टनर में नजर आए थे।
अंकुर भाटिया-अभिलाष चौधरी की फीस
सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में अंकुर भाटिया और अभिलाष चौधरी भी नजर आएंगे। दोनों ही स्टार्स की भी फीस डिटेल सामने आई हैं। अंकुर को फिल्म में काम करने 1.5 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं, आभिलाष को 50 लाख रुपए फीस मिली है। बता दें कि अभिलाष इससे पहले सलमान की फिल्म दबंग 3 और सिकंदर भी नजर आ चुके हैं।
हीरा सोहल की फीस
हीरा सोहल भी बैटल ऑफ गलवान में हैं, उनके किरदार को लेकर ज्यादा जानकारी रिवील नहीं की गई है। वहीं, उनकी फीस की बात करें तो उन्हें फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपए दिए हैं। हीरा इससे पहले पीएचडी प्यार है ड्रामा, बुझारत हीरो दी,व्हिक्टोरिया एक रहस्य और थैंक गॉड जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें... Dhurandhar रणवीर सिंह की 'प्रलय' में हुई धांसू हसीना की एंट्री, शूटिंग-रिलीज डेट अपडेट