Battle Of Galwan Fan Reactions. सलमान के 60वें बर्थडे पर 'बैटल ऑफ गलवान' टीजर पर फैंस क्रेजी: "रोंगटे खड़े", "साल का बेस्ट टीजर", "यूनिफॉर्म में अलग लेवल"। कर्नल संतोष बाबू का रोल, 17 अप्रैल 2026 को होगी रिलीज। अपूर्व लखिया डायरेक्टेड।  

सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर ज़ोरदार एंट्री मारने को तैयार हैं। अपने 60वें जन्मदिन पर उन्होंने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीज़र रिलीज़ कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया। सत्यघटित घटना पर आधारित इस फिल्म के टीजर को देख सलमान खान के फैन्स बेहद एक्साइटेड हो रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसकी बानगी देखी जा सकती है।

‘बैटल ऑफ़ गलवान’ के टीजर पर आए ऐसे रिएक्शन

सलमान खान के एक फैन ने लिखा, “अभी-अभी बैटल ऑफ गलवान का टीज़र देखा और सलमान खान का तो मैं और बड़ा फैन हो गया! पावरफुल, प्राइड और धमाकेदार!”

Scroll to load tweet…

एक और यूज़र ने कहा, “भाईजान ने तो दिल जीत लिया! बैटल ऑफ गलवान का क्या शानदार टीज़र है! बिल्कुल असाधारण!”

Scroll to load tweet…

एक और प्रतिक्रिया आई, “बैटल फॉर गलवान के टीज़र ने तो एकदम धमाका मचा दिया! क्या टीज़र है! रोंगटे खड़े हो गए!”

Scroll to load tweet…

एक फैन ने लिखा, “बैटल फॉर गलवान के टीज़र में सलमान खान की पावरफुल ऑरा कमाल की है! आसानी से साल का बेस्ट टीज़र! मज़ा आ गया!”

Scroll to load tweet…

एक और ट्वीट में कहा गया, “ये है साल के अंत का सबसे बेहतरीन गिफ्ट! बैटल ऑफ गलवान का टीज़र! यूनिफॉर्म में सलमान खान कुछ अलग ही लेवल के लगते हैं!”

Scroll to load tweet…

‘बैटल ऑफ़ गलवान’ में आर्मी ऑफिसर बने सलमान खान

अपूर्व लखिया के निर्देशन में बनी ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ जून 2020 में लद्दाख के गलवान क्षेत्र में हुई भारतीय और चीनी ट्रूप के बीच हुई झड़प पर आधारित फिल्म है। सलमान खान को इस फिल्म में भारतीय सेना का नेतृत्व करने वाले कर्नल संतोष बाबू के रोल में देखा जाएगा। 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह की भी अहम् भूमिका होगी।