
Bollywood Celebs Independence Day: देश की आजादी के जश्न में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए। इस मौके पर कईयों ने सोशल मीडिया के जरिए मैसेज देते हुए सभी को बधाई दी। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पोस्ट करते हुए लिखा- ये वो आजादी है जो हमें परिभाषित करती है और वो गौरव है जो हमें एकजुट करता है। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! जय हिंद। इसी तरह अनुपम खेर, सोनू सूद, कंगना रनोट सहित अन्य सेलेब्स ने भी बधाई दी।
अनुपम खरे ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा- विश्वभर में रह रहे सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई। प्रभु से प्रार्थना है कि हमारा देश हर दिशा में दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करें। जय हिन्द। प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर ने वीडियो शेयर कर लिखा- स्वतंत्रता दिवस की बधाई। कंगना रनोट ने लिखा- स्वतंत्रता दिवस की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। वहीं, विक्रांत मैसी ने पोस्ट शेयर कर लिखा- मेरा भारत, मेरी जान, मेरी शान। स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं। सुनील शेट्टी ने तिरंगे और वीर सैनिकों के साथ अपना एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हमारी फोर्स जैसी कोई फोर्स नहीं। भारतीय होने जैसा कोई गौरव नहीं। हमारे देश की रक्षा करने वाले और भारत को स्वतंत्र रूप से सांस लेने देने वाले वीरों को सलाम। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई।
सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर फतेह फिल्म के दिनों की कुछ फोटोज शेयर की है। हाथ में तिरंगा लिए सैनिकों के साथ पोज देते हुए उन्होंने लिखा- हैप्पी इंडिपेंडेंस डे। साउथ एक्टर मोहनलाल ने ट्विटर पर तिरंगे को सलाम करते हुए फोटो शेयर कर लिखा- हैप्पी इंडिपेंडेंस डे। प्रकाश राज ने अपने तिरंगे के रंग में रंगा एक ग्राफिक्स शेयर करते हुए लिखा- स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जैसे-जैसे हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करते हैं, आइए हम भी प्रेरित हों। जब हमारी स्वतंत्रता पर खतरा आए, तो निडर होकर अपनी आवाज उठाएं। मौन कोई विकल्प नहीं है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ने इंस्टा स्टोरी पर पीले और व्हाइट कलर की साड़ी पहने अपनी फोटो शेयर की। उन्होंने लिखा- हैप्पी इंडिपेंडेंस डे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।