Independence Day पर सनी देओल ने दिखाई बॉर्डर 2 की पहली झलक, बताया कब रिलीज होगी मूवी

Published : Aug 15, 2025, 10:39 AM ISTUpdated : Aug 15, 2025, 11:05 AM IST
sunny deol announced border 2 release date

सार

Sunny Deol Border 2: सनी देओल ने स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म बॉर्डर 2 का धमाकेदार अपडेट शेयर किया था। उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट रिवील की है। सनी की पोस्ट पर फैन्स लगातार रिएक्ट कर रहे हैं और मूवी देखने का इंतजार कर रहे हैं। 

Sunny Deol Border 2 Release Date: 15 अगस्त को पूरा भारत स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसी मौके पर सनी देओल ने फैन्स को एक शानदार तोहफा दिया है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 की रिलीज डेट घोषित करते हुए मूवी की पहला पोस्टर भी शेयर किया है। सनी ने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि मूवी 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉर्डर 2 के निर्देशक अनुराग सिंह हैं और इसका निर्माण गुलशन कुमार और टी-सीरीज के बैनर तले हो रहा है।

सनी देओल की फिल्म बॉडर 2 के बारे में

सनी देओल की फिल्म वॉर 2 की रिलीज का सभी इंतजार कर रहे हैं। सनी ने भी फैन्स का एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए मूवी से जुड़ी धांसू अपडेट शेयर की है। उन्होंने फिल्म की झलक शेयर करते हुए लिखा- हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे फिर एक बार। #Border2 22 जनवरी 2026 को देखें अपने नजदीकी सिनेमाघरों में। #HappyIndependenceDay! @varundvn @diljitdosanjh @ahan.shetty #BhushanKumar #JPDutta @nidhiduttaofficial. बता दें कि इस फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ, मेधा राणा और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म की शूटिंग तकरीबन पूरी हो चुकी है। पोस्ट पर फैन्स दनादन कमेंट्स कर रहे हैं। अनु महाजन नाम के यूजर ने लिखा- जय हिंद। हरीश हतवले नाम के यूजर ने लिखा- एक बार फिर से पाकिस्तानियों को 22 साल बाद धूल चटाने आ रहा है हिंदुस्तान का शेर। दर्गेश पांडे नाम के यूजर ने लिखा- हिंदुस्तान जिंदाबाद। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

ये भी पढ़ें... Independence Day 2025: देश पर मर मिटने का जज्बा दिखाती 6 फिल्में, एक की कमाई कर देगी दंग

 

 

ये भी पढ़ें... ऋतिक रोशन की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 7 फिल्में, जानें वॉर 2 किस नंबर पर

सनी देओल की बॉर्डर का सीक्वल है बॉर्डर 2

डायरेक्टर जेपी दत्ता की 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है बॉर्डर 2। 28 साल पहले आई सनी देओल की बॉर्डर ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। इसमें सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ, पूजा भट्ट, तब्बू, राखी, शरबानी मुखर्जी, सदेश बैरी, पुनीत इस्सर, कुलभूषण खरबंदा आदि थे। ये फिल्म 1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान वॉर पर बेस्ड थी। फिल्म में सोनू निगम और रूप कुमार राठौर द्वारा गाया गाना संदेशे आते हैं... आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। 12 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने इंडिया में नेट 66.70 करोड़ का कारोबार किया था। ये 1997 में दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी था।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akshaye Khanna का इन 6 हसीनाओं पर आ चुका है दिल, देखें अफेयर की लंबी लिस्ट
क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह