War 2 Review: कैसी है ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म, ऑडियंस ने X पर दिया ऐसा रिव्यू

Published : Aug 14, 2025, 12:47 PM IST
war 2

सार

War 2 X Review: 'वॉर 2' को रिलीज होने के बाद मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ दर्शकों ने इसे 'एटम बम' जैसा बताया और ऋतिक-एनटीआर की केमिस्ट्री और एक्शन की तारीफ की। वहीं कुछ ने फिल्म को 'बेकार' बताया।

War 2 Twitter Review: एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया था, तब से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं अब यह फिल्म रिलीज होते ही तहलका मचा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसे देखकर लो ट्विटर पर कैसे रिव्यू दे रहे हैं।

'वॉर 2' देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

जहां एक यूजर ने लिखा, 'ये फिल्म नहीं बल्कि एक एटम बॉम्ब है। यहां तक कि यह फिल्म 'कुली' से भी काफी अच्छी है।' दूसरे ने कहा, 'फ्लैशबैक एपिसोड काफी तगड़ा है। ऋतिक और एनटीआर की केमेस्ट्री भी जबरदस्त है। क्लाइमेट, एक्शन सीक्वेंस और ट्विस्ट भी दमदार हैं। फिल्म का सेकेंड हाफ काफी अच्छा है।' वहीं तीसरे ने लिखा, ‘वॉर 2 देखी, इसमें एनटीआर की एंट्री काफी तगड़ी है।’ वहीं कुछ लोगों को यह फिल्म अच्छी नहीं लगी। जहां एक यूजर ने लिखा, 'यह फिल्म थिएटर्स में शायद 2 हफ्ते तब भी नहीं टिक पाएगी।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'ये फिल्म सबसे बेकार मूवी है।'

 

 

 

 

 

ये भी पढ़ें..

Jolly LLB 3 से पहले जरूर देखें ये 6 कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज, एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज

किन भाषाओं में रिलीज हुई है 'वॉर 2'

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तेलुगु और तमिल में रिलीज हुई है। इतना ही नहीं फिल्म उत्तरी अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, यूएई, सऊदी अरब और कुवैत में डॉल्बी सिनेमा स्क्रीनिंग सहित कई देशों में भी रिलीज की गई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी