शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा पर किसने लगाया 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप?

Published : Aug 14, 2025, 09:56 AM ISTUpdated : Aug 14, 2025, 12:32 PM IST
shilpa shetty raj kundra 60 crore fraud case

सार

Shilpa Shetty-Raj Kundra Fraud Case: शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ 60 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन दीपक कोठारी का आरोप है कि बिजनेस निवेश के नाम पर लिया पैसा पर्सनली यूज किया गया। 

Shilpa Shetty-Raj Kundra Cheating Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर मुंबई के एक बिजनेस से 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। यह मामला सेलिब्रिटी कपल की अब बंद हो चुकी बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड के लिए लोन के साथ इन्वेस्टमेंट सौदे से जुड़ा है। बिजनेसमैन दीपक कोठारी का आरोप है कि उन्होंने 2015-2023 के दौरान बिजनेस बढ़ाने के लिए उन्हें 60.48 करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन उन्होंने इसे पर्सनल काम पर खर्च कर दिए। कोठारी ने ये भी दावा किया कि वो 2015 में एक एजेंट राजेश आर्य के जरिए कपल के संपर्क में आए थे। उस वक्त कपल बेस्ट डील टीवी, एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के डायरेक्टर थे। शिल्पा के पास उस समय कंपनी के 87% से अधिक शेयर थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने जुहू पुलिस स्टेशन में कपल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

क्या है शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा से जुड़ा पूरा मामला

लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विस के डायरेक्टर दीपक कोठारी ने राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस फाइल किया है। पुलिस में दर्ज एफआईआर में उन्होंने आरोप लगाया कि शिल्पा को 12% सालाना ब्याज पर 75 करोड़ का लोन दिया था, लेकिन हायर टैक्स से बचने के लिए उन्होंने सलाह दी कि वो इस रकम को इन्वेस्टमेंट के रूप में लगा देंगे। इसके लिए एक मीटिंग भी हुई थी और इसमें इस वादे के साथ सौदा हुआ कि पैसा समय पर वापस लौटा दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खबरों की मानें तो कोठारी ने अप्रैल 2015 में लगभग 31.95 करोड़ रुपए की पहली किस्त ट्रांसफर की थी। सितंबर में दूसरा सौदा हुआ। उन्होंने बताया कि जुलाई 2015 से मार्च 2016 के बीच उन्होंने 28.54 करोड़ और ट्रांसफर किए थे। उन्होंने इस सौदे के लिए कुल 60.48 करोड़ से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की, साथ ही 3.19 लाख रुपए की स्टांप शुल्क भी चुकाई थी। कोठारी ने दावा किया कि शिल्पा ने अप्रैल 2016 में उन्हें गारंटी भी दी थी, लेकिन कुछ महीनों बाद सितंबर में उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें... Shilpa Shirodkar की कार का एक्सीडेंट, जानें कैसा है एक्ट्रेस का हाल ?

Ayan Mukerji vs Lokesh Kanagaraj: BO पर किसका सक्सेस रेट हाई, किसने दी ज्यादा हिट?

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा की जालसाजी का पता चला

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ही समय बाद पता चला कि कंपनी पर 1.28 करोड़ का इंनसॉल्वेंसी केस चल रहा है, जिसकी भनक बिजनेसमैन दीपक कोठारी को नहीं दी गई थी। जब उन्होंने पैसा वापस मांगा तो कपल बहाना बनाने लगा। कोठारी का आरोप है कि 2015 से 2023 तक, शिल्पा, राज और उनके साथी मिलकर उनके साथ जालसाजी की। बिजनेस के नाम पर पैसा लिया, लेकिन उसका यूज पर्सनल कामों के लिए किया।

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के वकील ने दिया जवाब

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर लगे धोखाधड़ी मामले में अब उनके वकील प्रशांत पाटिल का बयान भी सामने आया है। उनका कहना है कि कपल पर जो भी आरोप लगाएं गए हैं वो गलत हैं। उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा- 'मुवक्किलों को मीडिया के जरिए जानकारी मिली है कि आर्थिक अपराध ब्यूरो मुंबई में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मेरे मुवक्किल सबसे पहले अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारते हैं। यह मामला सिविल नेचर के हैं, जिसपर अक्टूबर 2024 में एनसीएलटी मुंबई में फैसला हो चुका है'।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mardaani 3 का बजट कितना और कितनी लंबी है रानी मुखर्जी की फिल्म-इस मामले में NO.1
Border 2 में किसका रोल कर रहे सनी देओल, कौन हैं वो 4 रियल हीरो, जिन पर बनी यह फिल्म?