- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Independence Day 2025: देश पर मर मिटने का जज्बा दिखाती 6 फिल्में, एक की कमाई कर देगी दंग
Independence Day 2025: देश पर मर मिटने का जज्बा दिखाती 6 फिल्में, एक की कमाई कर देगी दंग
Independence Day 2025. 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर कोई आजादी के रंग में रंगा नजर आ रहा है। इस मौके पर आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनमें देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला। इनका कलेक्शन भी शानदार रहा।

विक्की कौशल की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक
2019 में आई डायरेक्टर आदित्य धर और प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला की फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक उरी हमले पर बेस्ड थी। मूवी में जबरदस्त देशभक्ति का जज्बा भी देखने मिला था। इसमें विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना लीड रोल में थे। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 360 करोड़ का कलेक्शन किया था।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह
2021 में आई बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा फिल्म शेरशाह कारगिल युद्ध पर बेस्ड थी। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने परमवीर चक्र से सम्मानित विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया था, जो देश की खातिर शहीद हो गए थे। फिल्म में कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस थी। ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई इस फिल्म को विष्णुवर्धन ने डायरेक्ट किया था।
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी
2019 में आई अक्षय कुमार की धांसू फिल्म केसरी सारागढ़ी युद्ध पर बेस्ड थी। इसमें 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों और 10,000 अफरीदी और ओरकजई पश्तून जनजातियों के बीच हुई लड़ाई को दिखाया गया था। डायरेक्टर अनुराग सिंह ने फिल्म को 80 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने 207 करोड़ का बिजनेस किया था।
आमिर खान की फिल्म मंगल पांडे:द राइजिंग
आमिर खान की मंगल पांडे:द राइजिंग 2005 में रिलीज हुई थी। केतन मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में 1857 में ब्रिटिश शासन के खिलाफ मंगल पांडे की लड़ाई को दिखाया गया था। रानी मुखर्जी, टोबी स्टीफंस, अमीषा पटेल, किरण खेर के साथ वाली इस फिल्म का बजट 34 करोड़ था और इसने 52 करोड़ का कारोबार किया था।
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर
राइटर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जेपी दत्ता की 1997 की आई फिल्म बॉर्डर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बेस्ड थी। इसमें सनी देओल ने भारतीय सेना के जवान का रोल किया था। फिल्म में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर कुलभूषण खरबंदा, तब्बू, राखी, पूजा भट्ट और शरबानी मुखर्जी लीड रोल में थे। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म 65 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ऋतिक रोशन की फिल्म लक्ष्य
2004 में आई डायरेक्टर फरहान अख्तर की फिल्म लक्ष्य में ऋतिक रोशन लीड रोल में थे। कारगिल युद्ध पर बेस्ड इस फिल्म में देशभक्ति का जज्बा देखने को मिला था। फिल्म में ऋतिक के साथ अमिताभ बच्चन और प्रिटी जिंटा लीड रोल में थे। 14 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ का कारोबार किया था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।