Indian 2 Review: बोरिंग कहानी, कमजोर स्क्रीनप्ले, इम्प्रेस नहीं कर पाया कमला हासन का लुक

Indian 2 Review. कमल हासन की इंडियन 2 रिलीज हो गई है। फिल्म पिछले 4 साल से रिलीज का इंतजार कर रही थी। डायरेक्टर शंकर की इस फिल्म को क्रिटिक्स से खास रिव्यू नहीं मिले हैं। जानें फिल्म की कहानी, स्टारकास्ट की एक्टिंग और डायरेक्शन का पूरा रिव्यू।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सालों इंतजार के बाद आखिरकार कमल हासन (Kamal Haasan)फिल्म इंडियन 2 (Indian 2) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को तेलुगु, तमिल, मलयामल, कन्नड़ सहित हिंदी में भी रिलीज किया गया है। डायरेक्टर शंकर (Shankar) की फिल्म को रिलीज के साथ ही क्रिटिक्टस से खास रिव्यू नहीं मिले हैं। फिल्म की बोरिंग और कमजोर कहानी दर्शकों को रास नहीं आई। इतना ही नहीं कमल हासन अपने लुक में फैन्स को इम्प्रेस करने में भी कामयाब नहीं हुए हैं। बता दें कि फिल्म में सिद्धार्थ, रकुलप्रीत सिंह और एसजे सूर्या लीड रोल में हैं। आइए, पढ़ते हैं फिल्म इंडियन 2 का रिव्यू...

क्या है फिल्म इंडियन 2 की कहानी

Latest Videos

डायरेक्टर शंकर और लीड एक्टर कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं। इंडियन 2 एक ऐसे स्वतंत्रा सेनानी सेनापति (कमल हासन) की कहानी है, जो भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कानून को अपने हाथों में लेता है। उसका सिर्फ एक ही मकसद है कि हर हाल में देश से भ्रष्टाचार खत्म हो। फिल्म में सेनापति की कहानी बढ़ती है, वो भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले चित्रा अरविंदन (सिद्धार्थ) की मदद करने के लिए हांगकांग से लौटता है, जो इंटरनेट पर वीडियो के माध्यम से देश में भ्रष्ट राजनेताओं को उजागर करने का काम कर रहा हैं। दिशा (रकुलप्रीत सिंह) भी इस मिशन से जुड़ी है। क्या तीनों मिलकर देश में फैले भ्रष्टाचार को रोक पाते हैं, क्या उनका मिशन कामयाब होता है, उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.. इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

कैसी है फिल्म Indian 2

कमल हासन की फिल्म Indian 2 की कहानी और स्क्रीनप्ले बेहद कमजोर है। फिल्म पूरी तरह से आउटडेटेड है। कहानी में पुराने भ्रष्टाचार के टॉपिक को नए तरीके से पेश करने की कोशिश की गई, जो बिल्कुल भी इम्प्रेसिव नहीं है। दूसरा फिल्म की कहानी कागज पर तो अच्छी है लेकिन इसका पर्दे पर एग्जीक्यूशन दर्शकों में कोई खास इंटरेस्ट पैदा नहीं कर पाया। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के शुरुआती 20 मिनट के बाद फिल्म की कहानी पूरी तरह से हिल जाती है। डायरेक्टर इसमें क्या दिखाना चाह रहे हैं, यह समझ से परे हैं।

इंडियन 2 में स्टारकास्ट की एक्टिंग और डायरेक्शन

फिल्म इंडियन 2 में लीड रोल प्ले कर रहे कमल हासन की एक्टिंग लोगों को पसंद आई लेकिन खराब मेकअप की वजह से वे उतना इम्प्रेस नहीं कर पाए। इसके अलावा सिद्धार्थ-रकुल प्रीत सिंह का काम भी ठीकठाक ही रहा। बात डायरेक्शन की करें तो शंकर ने फिल्म में कई जगह कमियां छोड़ी हैं। कहानी पुराने धर्रे वाली है, फिल्म में ग्रैंड विजुअल्स है लेकिन क्रिएटिविटी की बहुत ज्यादा कमी है। मेकअप के साथ ही डायलॉग्स बेहद खराब है। कमल हासन के कुछ सीन्स प्रभाव छोड़ रहे हैं, लेकिन पूरी फिल्म निराश करती हैं।

फिल्म इंडियन 2 देखें या नहीं

फिल्म इंडियन का सीक्वल इंडियन 2 पूरी तरह से निराश करती है। ईमानदारी का संदेश देने की कोशिश के बावजूद फिल्म में ढेरों कमियां है। अगर आप कमल हासन के फैन है तो फिल्म देखने जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें...

कौन है कंजी आंखों वाली अंबानी बहू, जिससे जुड़ेगा राधिका का खास रिश्ता

कयामत ढा रही Mirzapur 3 की माधुरी भाभी, इनकी हॉटनेस के आगे सब फीके

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार