कौन है कंजी आंखों वाली अंबानी बहू, जिससे जुड़ेगा राधिका का खास रिश्ता
Bollywood Jul 12 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
राधिका मर्चेंट की एक और जेठानी
अंबानी बहू बनने के बाद राधिका मर्चेंट का रिश्ता जेठानी श्लोका मेहता से जुड़ा जाएगा। वैसे, श्लोका के अलावा राधिका की एक और जेठानी है और वो है कृशा शाह।
Image credits: instagram
Hindi
कौन है कृशा शाह
शादी के बाद राधिका मर्चेंट का कृशा शाह से भी रिश्ता जुड़ेगा। कृशा, राधिका की जेठानी कहलाएंगी। बता दें कि कृशा, टीना अंबानी की बहू है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या करती हैं कृशा शाह
टीना अंबानी की कंजी आंखों वाली बहू कृशा शाह बिजनेस वुमन के साथ सोशल वर्कर भी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कृशा DYSCO नाम की कंपनी चलाती हैं, जिसकी वे को फाउंडर भी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बिजनेस से पहले जॉब करती थीं कृशा शाह
बताया जाता है कि बिजनेस करने से पहली कृशा शाह यूके में एक्सेंचर कंपनी में जॉब करतीं थीं। कुछ सालों बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी।
Image credits: instagram
Hindi
विदेश से की है कृशा शाह ने पढ़ाई
रिपोर्ट्स की मानें तो टीना अंबानी की बहू कृशा शाह ने विदेश से पढ़ाई की है। उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है।
Image credits: instagram
Hindi
2022 में हुई कृशा शाह की शादी
आपको बता दें कि कृशा शाह की शादी टीना-अनिल अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल से फरवरी 2022 में हुई थी। कपल की शादी की फोटोज भी खूब वायरल हुईं थीं।
Image credits: instagram
Hindi
लाइमलाइट से दूर रहती हैं कृशा शाह
टीना अंबानी की बहू कृशा शाह लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं। वे ज्यादातर अपने बिजनेस और सोशल वर्क में बिजी रहतीं हैं।
Image credits: instagram
Hindi
राधिका-अनंत की शादी अपडेट
राधिका मर्चेंट-अनंत अंबानी 12 जुलाई को 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उनके शादी के फंक्शन्स 12 से 15 जुलाई तक चलेंगे।