जाह्नवी V/S अनन्या, किस पर रही AR की मेहंदी में सबकी नजर, कौन लगा कमाल
Bollywood Jul 11 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:Our own
Hindi
कमाल नजर आईं जाह्नवी कपूर
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी में जाह्नवी कपूर का कमाल लुक देखने को मिला। बैकलेस चोली और गुजराती घाघरा पहन जाह्नवी ने महफिल लूट ली।
Image credits: Our own
Hindi
खूबसूरत दिखीं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर ने अपने मल्टी कलर लहंगा-चोली के साथ पर्पल रंग का दुपट्टा कैरी किया था। बालों में गजरा और माथे पर बिंदी लगाए जाह्नवी बेहद खूबसूरत दिख रहीं थीं।
Image credits: Our own
Hindi
जाह्नवी कपूर की यूनिक ज्वैलरी
अनंत-राधिका की मेहंदी सेरेमनी में जाह्नवी कपूर यूनिक ज्वैलरी पहने दिखीं। उन्होंने महंगे स्टोन से बना हैवी नेकपीस और ईयरिंग्स पहने थे।
Image credits: Our own
Hindi
पर्पल लहंगा में अनन्या पांडे
अनंत-राधिका की मेहंदी सेरेमनी में अनन्या पांडे ने पर्पल-गोल्ड जरी वाला लहंगा कैरी किया था। इसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थी, लेकिन स्टाइल के मामले में वे जाह्नवी कपूर से कमतर रही।
Image credits: Our own
Hindi
खुले बाल-गोल्ड नेकपीस में अनन्या पांडे
अनंत-राधिका की मेहंदी सेरेमनी में अनन्या पांडे ने अपने बाल खुले रखे थे। उन्होंने लहंगा के साथ गोल्ड नेकलेस कैरी किया था।
Image credits: Our own
Hindi
अनन्या पांडे का जरी का दुपट्टा
अनन्या पांडे ने अपेन पर्पर-गोल्ड लहंगा के साथ गोल्डन जरी वाला दुपट्टा कैरी किया था। वहीं, उनके लहंगे में भी गोल्डन वर्क देखने को मिला।
Image credits: Our own
Hindi
अनन्या पांडे की मुस्कान ने जीता दिल
अनन्या पांडे ने अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी में मुस्कराते हुए फोटोग्राफर्स को पोज दिए। उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं।