Hindi

देवर की मेहंदी में कमाल लगी भाभी श्लोका मेहता, नानी के गहने पहन इठलाई

Hindi

देवर की मेहंदी में भाभी श्लोका मेहता का लुक

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बुधवार को उनकी मेहंदी की रस्म हुई। इस मौके पर अनंत की भाभी श्लोका मेहता कमाल दिखी। मेहंदी से उनका लुक वायरल हो रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

श्लोका मेहता ने पहने नानी के गहने

देवर अनंत अंबानी की मेहंदी सेरेमनी में श्लोका मेहता ने अपनी नानी की गोल्ड ज्वैलरी कैरी की थी। मैचिंग ईयररिंग्स और मांग टीका के साथ उन्होंने मटर-स्टाइल वाला सोने का नेकपीस पहना था।

Image credits: instagram
Hindi

श्लोका मेहता का स्टाइल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की मेहंदी सेरेमनी के लिए श्लोका मेहता को उनकी बहन दीया मेहता जटिया ने स्टाइल किया था। श्लोका बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं।

Image credits: instagram
Hindi

श्लोका मेहता ने पहनी रेश्मी की साड़ी

श्लोका मेहता ने मसाबा गुप्ता के हाउस ऑफ मसाबा से बॉर्डर पर दिल के आकार में जरी वर्क वाली गोल्ड रेशम की साड़ी पहनी थी। साथ में उन्होंने पैरेट ग्रीन टोन वाला दुपट्टे स्टाइल किया था।

Image credits: instagram
Hindi

सिम्पल लुक में खूबसूरत दिखीं श्लोका मेहता

अनंत-राधिका की मेहंदी में श्लोका मेहता सिम्पल लुक में भी खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने हल्का मेकअप और छोटी काली बिंदी से अपने लुक को कम्पलिट किया था।

Image credits: instagram
Hindi

अनंत-राधिका की शादी की रस्में

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले वाली रस्मों को अंबानी परिवार द्वारा पूरा किया जा रहा है। बुधवार को ग्रैंड लेवल पर मेहंदी सेरेमनी हुई।

Image credits: instagram
Hindi

कब है अनंत-राधिका की शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे। कपल जियो वर्ल्ड सेंटर में परिवार और करीबियों की मौजूदगी में 7 फेरे लेंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

3 दिन चलेगी अनंत-राधिका का शादी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के फंक्शन 3 दिन चलेंगे। 12 जुलाई को फेरे के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह होगा। वहीं, 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी।

Image credits: instagram

घमंड ने बर्बाद कर दिया था इस एक्टर का सबकुछ, करियर में दी बस 2 HIT

AR की शक्ति पूजा में दुल्हन सी सजकर पहुंचीं जान्हवी कपूर, BF दिखा साथ!

2024 में तख्ता पलट, Kalki 2898 AD हिंदी में सबसे कमाऊ मूवी, NO. 2 ये

Anant-Radhika को शुभ आशीर्वाद देंगे ये CELEBS, इस दिन होगी खास सेरेमनी