Hindi

क्या टिपिकल सास की तरह हैं नीता अंबानी भी! जानें अंदर की बात

Hindi

फिर सास बनने जा रही नीता अंबानी

नीता अंबानी वैसे तो सास है ही, लेकिन एक बार फिर वे सास बन रही हैं। बता दें कि उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से हो रही है।

Image credits: instagram
Hindi

हम साथ साथ हैं जैसा अंबानी परिवार

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को 7 फेरे लेंगे। कपल के प्री वेडिंग फंक्शन में पूरी अंबानी फैमिली साथ साथ नजर आ रही है।

Image credits: instagram
Hindi

नीता अंबानी सबसे ज्यादा खुश

अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंधने जा रहा है, ये देख मां नीता सबसे ज्यादा खुश हैं। वे प्री वेडिंग फंक्शन्स में शामिल हो रही हैं। लेकिन सभी ये जानना चाहते हैं वह कैसी सास हैं।

Image credits: instagram
Hindi

किस तरह की सास है नीता अंबानी

राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की बहू नंबर 2 बनने जा रही है। वहीं, बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट की मानें तो एक इनसाइड सूत्र ने बताया है कि आखिरी कैसी सास हैं नीता अंबानी।

Image credits: instagram
Hindi

क्या टिपिकल सास की तरह है नीता अंबानी

सूत्र का कहना है कि अगर आपको लगता है कि नीता अंबानी टिपिकल सास की तरह है जो सबपर कंट्रोल करती हैं, तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। वो बहुत ही अच्छी और फ्रेंडली हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सबका ध्यान रखती हैं नीता अंबानी

सूत्र का कहना है कि नीता अंबानी का नेचर बहुत अच्छा है। वे न केवल अपने बच्चों का बल्कि उन लोगों का भी खास ध्यान रखती हैं, जो उनके साथ काम करते हैं या उनसे जुड़े हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जियो वर्ल्ड को फैमिली मानती है नीता अंबानी

सूत्र का कहना है कि नीता अंबानी अपने बच्चों के साथ जियो वर्ल्ड को भी अपना मानती हैं। वे अपनी बहुओं के साथ भी बहुत ही अच्छी हैं। किसी पर भी अपनी मर्जी नहीं थोपती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

खास है अंबानी लेडीज

सूत्र ने आगे अंबानी लेडीज के बारे में बताया कि नीता अंबानी, ईशा अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट एक दोस्त की तरह हैं। सभी एक-दूसरे के साथ अपनी बातें शेयर करतीं हैं।

Image credits: instagram

12 July को सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, देखने मिलेंगी 6 वेब सीरीज-मूवीज

जाह्नवी V/S अनन्या, किस पर रही AR की मेहंदी में सबकी नजर, कौन लगा कमाल

देवर की मेहंदी में कमाल लगी भाभी श्लोका मेहता, नानी के गहने पहन इठलाई

घमंड ने बर्बाद कर दिया था इस एक्टर का सबकुछ, करियर में दी बस 2 HIT