Emraan Hashmi का Award गेम पर बड़ा खुलासा, Kangana Ranaut पर कसा तंज
Bollywood Jul 11 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Our own
Hindi
अवार्ड शो की खोली पोल
इमरान हाशमी ( Emraan Hashmi ) ने अवॉर्ड शो ( award shows ) को लेकर बड़ा खुलासा किया है ।
Image credits: Social Media
Hindi
अवार्ड की कीमत के बारे में हुआ आभास
इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में अवार्ड में झोल का खुलासा करते हुए कहा कि मुझे इस चीज़ के वैल्यू के बारे में पता चला ।
Image credits: Social Media
Hindi
अवार्ड को बताया कारोबार
सेल्फी स्टार ने कहा कि ये तो एक सौदा है। यदि आप अवार्ड फंक्शन नाइट में परफॉर्म करते हैं तो ये आपका हो जाता है।
Image credits: Social Media
Hindi
अवार्ड को बताया दिखावटी
मर्डर एक्टर ने बताया कि वे किसी अवार्ड फंक्शन के खिलाफ नहीं हैं, जो अपने लिविंग रूम में इसे सजाना चाहते हैं, वे उनकी शर्तों पूरा करके आगे बढ़ सकते हैं।
Image credits: Emraan Hashmi instagram
Hindi
ऐसे अवार्ड का क्या फायदा
इमरान हाशिमी ने ये भी कहा कि ऐसे अवॉर्ड का फ़ायदा ही क्या अगर एक बार्टर डील हुई है। ये केवल मन को बहलाने जैसा है।
Image credits: Emraan Hashmi instagram
Hindi
सभी अवार्ड फंक्शन नहीं बुरे
इमरान हाशिमी ने अवार्ड शो के बारे में ये भी कहा कि वे ये नहीं कह रहे है कि ये बेहतर नहीं है। और मैं कभी इस पर फोकस नहीं करूंगा।
Image credits: Emraan Hashmi instagram
Hindi
काबिलयत पर मिले अवार्ड
इमरान हाशिमी ने डांस परफॉरमेंस के जरिए नहीं बल्कि एक्टिंग स्किल के लिए अवार्ड मिले तो इसका वेलकम किया जाना चाहिए।
Image credits: Emraan Hashmi instagram
Hindi
कंगना रनौत पर बोला हमला
Kangana Ranaut ( कंगना रनौत ) को अब अवार्ड नहीं दिए जाने के सवाल पर इमरान हाशिमी ने तल्ख तंज कसा है।
Image credits: Emraan Hashmi instagram
Hindi
कंगना रनौत के खिलाफ मुखर हुए इमरान हाशिमी
अवॉर्ड शो को यूजलैस बताने पर इमरान हाशमी ने कंगना रनौत को आड़े हाथों लिया है। एक्टर ने तंज कसते हुए कहा, 'क्योंकि अब मिलना बंद हो गया है ना।