राजनीति में एक और फिल्म स्टार की एंट्री, पढ़ें कौन रहा हिट-कौन फ्लॉप

थलापति विजय से लेकर कंगना रनौत तक…कई हस्तियों ने अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ राजनीति का भी दामन थाम लिया। ये अलग बात है कि कोई सफल रहा कोई फ्लॉप। आइए जानते हैं उन कुछ चर्चित नामों के बारे में, जिन्होंने स‍िनेमा से राजनीति में कदम रखा।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Aug 24, 2024 7:36 AM IST

18

‘थलापति’ विजय कॉलीवुड के टॉप स्‍टार हैं। नायक विजय ने तमिलुग वेट्री कलगम पार्टी की स्‍थापना करके अपने राजनैतिक सफ़र की शुरुआत की है। वे 2026 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। स्‍थानीय समस्‍याओं को सुलझाने, राज्‍य की राजनीति में उल्‍लेखनीय बदलाव लाने के ल‍िए अपनी लोकप्रियता का इस्‍तेमाल करने का टारगेट विजय ने रखा है। विजय का राजनैतिक सफ़र अभी शुरू हुआ है, देखना होगा वे सफल होते हैं या नहीं…।

28

“क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी” सीरियल में स्‍मृति ईरानी रातोरात फेमस हो गईं। टेलीविजन से राजनीति में आकर सत्‍ता संभाली। केंद्रीय सूचना और प्रसारण शाखा, कपड़ा मंत्री के रूप में उन्होंने काम किया। हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 उन्हें हार का सामना करना पड़ा

38

सुपरस्टार कमल हासन ने मक्‍कल नीधि मय्यम (MNM) नामक राजनैतिक पार्टी बनाई थी। तमिलनाडु में अपनी पार्टी के माध्‍यम से सामाजिक न्‍याय, सुधारों पर काम क‍िया। हालांकि, राजनीति के खेल को वे समझ ना सके और असफल रहे। उनकी पार्टी 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। कमल हासन भी हार गए।

48

सुपर स्‍टार रजनीकांत ने 2017 में राजनीति में आने की घोषणा की थी। 2021 के तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी उतारने की बात कही थी लेक‍िन रजनीकांत ने राजनीति से हमेशा के ल‍िए दूरी बना ली। प्रशंसकों ने इसका व‍िरोध प्रदर्शन क‍िया लेक‍िन उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला।

58

मेगास्टार चिरंजीवी ने 2008 में आंध्र प्रदेश में प्रजा राज्‍यम पार्टी की स्‍थापना की। 2009 के आम चुनाव में प्रजाराज्‍यम पार्टी ज्‍यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाई। इसल‍िए चिरंजीवी ने पीआरपी का भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस में व‍िलय कर द‍िया। कांग्रेस सरकार में पर्यटन खाते के सहायक मंत्री के रूप में सेवाएं दीं। फ‍िलहाल अब वो राजनीति से दूर हैं।

68

सुपरस्टार पवन कल्‍याण ने जनसेना पार्टी बनाकर संगठन खड़ा क‍िया और प‍िछले आंध्र प्रदेश व‍िधान सभा चुनाव में जीत हास‍िल की। अब आंध्र प्रदेश की गठबंधन सरकार में वे उपमुख्‍यमंत्री के रूप में सेवाएं दे रहे हैं।

78

अभ‍िनेत्री कंगना रनौत भी भारतीय स‍िनेमा में खासकर बॉलीवुड में एक दौर की डिमांडिंग एक्‍ट्रेस रही हैं। वे बीजेपी पार्टी में पहचान बनाई और हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी से चुनाव जीतकर वो संसद पहुंच गई।

88

कर्नाटक में मांड्या के गांडु अंबरीश, अभ‍िनेत्री सुमलता अंबरीश, अभ‍िनेत्री रम्‍या, नवरस नायक जग्‍गेश, उमाश्री समेत कई कलाकार राजनीति में कदम रख चुके हैं और कई हार-जीत देख चुके हैं. फ‍िलहाल जग्‍गेश राज्‍यसभा सदस्‍य हैं। उमाश्री व‍िधान पर‍िषद सदस्‍य हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos